उदयपुर

CM Bhajanlal Udaipur Tour: सीएम भजनलाल आज उदयपुर में नारी शक्ति से करेंगे संवाद, देंगे कई सौगात

Bhajanlal Government first Anniversary: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने के मौके पर प्रदेशभर में विविध आयोजन हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज उदयपुर में आयोजन होगा।

उदयपुरDec 14, 2024 / 07:03 am

Anil Prajapat

उदयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने के मौके पर प्रदेशभर में विविध आयोजन हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज उदयपुर में आयोजन होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आतिथ्य में उदयपुर के गांधी ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन होगा।
इस आयोजन में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, जिले के प्रभारी मंत्री हेमन्त मीणा, टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, राज्यमंत्री मंजू बाघमार सहित कई जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों की मौजूदगी रहेगी। कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आतिथ्य में गांधी ग्राउण्ड पर शनिवार दोपहर 12 बजे राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन होगा। आयोजन में 10 हजार से अधिक महिलाओं की सहभागिता रहेगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किश्त जारी, सीएम भजनलाल ने किसानों को तोहफों से नवाजा

कई लाभार्थियों को देंगे सौगातें

मुख्यमंत्री राजसखी (सरस) राष्ट्रीय मेला 2024 का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। लखपति दीदी सम्मान, स्वयं सहायता समूहों को आजीविका संवर्धन राशि हस्तान्तरण, महिला निधि बैंक से स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण, राजसखी पोर्टल का शुभारम्भ, नमो ड्रोन दीदी सम्मान, इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम वितरण, सुरक्षा कमाण्ड सेन्टर एवं पैनिक बटन परियोजना की शुरुआत आपातकाल में पुलिस सहायता के लिए महिला हेल्पलाइन एप की शुरुआत, आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थापना, नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्वीकृति, मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का शुभारम्भ, प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना के तहत किश्त हस्तान्तरण, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत प्रथम किश्त हस्तान्तरण, 27 लाख महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से सिलेण्डर सब्सिडी का भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री स्कूटी और साइकिल वितरण भी करेंगे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के कोटा में बड़ा हादसा, ‘निकासी’ में जा घुसी तेज कार, नाचते-गाते लोगों में मच गई अफरा-तफरी, 9 घायल

Hindi News / Udaipur / CM Bhajanlal Udaipur Tour: सीएम भजनलाल आज उदयपुर में नारी शक्ति से करेंगे संवाद, देंगे कई सौगात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.