scriptPhoto : सीएम भजनलाल का उदयपुर को तोहफा, 100 करोड़ रुपए से बनेगा महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट | Patrika News
उदयपुर

Photo : सीएम भजनलाल का उदयपुर को तोहफा, 100 करोड़ रुपए से बनेगा महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट

Maharana Pratap Jayanti Celebrations : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर को एक बड़ा तोहफा दिया। सीएम भजनलाल ने कहा महाराणा प्रताप के संदेश को पूरी दुनिया तक पहुंचाना हमारी सरकार का लक्ष्य है। इस दिशा में 100 करोड़ रुपए की लागत से महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जा रहा है।

उदयपुरJun 09, 2024 / 03:24 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Maharana Pratap Jayanti Celebrations
1/7
Maharana Pratap Jayanti Celebrations : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि महाराणा प्रताप न केवल राजस्थान और भारत अपितु पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं। उनकी वीरता, शौर्य और देशभक्ति को काल और भौगोलिक सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता है। महाराणा प्रताप के जीवन से विषम परिस्थितियों में भी पीछे नहीं हटने तथा सदैव, सत्य, धर्म और राष्ट्रहित के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है।
Maharana Pratap Jayanti Celebrations
2/7
Maharana Pratap Jayanti Celebrations : सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रताप गौरव केंद्र परिसर स्थित पद्मिनी सभागार में महाराणा प्रताप को समर्पित चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन किया।
Maharana Pratap Jayanti Celebrations
3/7
Maharana Pratap Jayanti Celebrations : सीएम भजनलाल ने कहा कल (9 जून) का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा हुआ है। कल मेवाड़ मुकुट, सनातन धर्म की आन-बान-शान, वीर शिरोमणि और हिंदुआ सूरज महाराणा प्रताप जी की जयंती है। उन्होंने महाराणा प्रताप को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि यह सुखद संयोग है कि कल (9 जून) ही नरेन्द्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं।
Maharana Pratap Jayanti Celebrations
4/7
Maharana Pratap Jayanti Celebrations : सीएम भजनलाल ने वीर प्रसूता मेवाड़ धरा को नमन करते हुए कहा कि भारत के इतिहास में राजपूताने का गौरवपूर्ण स्थान रहा है और इस राजपूताने में मेवाड़ का अपना एक विशिष्ट स्थान है। उन्होंने महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक की शौर्यगाथा, मां पन्नाधाय के बलिदान, भामाशाह के सर्वस्व अर्पण तथा बप्पा रावल, महाराणा कुंभा और महाराणा सांगा की वीरता, पराक्रम को भी याद किया।
Maharana Pratap Jayanti Celebrations
5/7
Maharana Pratap Jayanti Celebrations : सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में जो भी पर्यटक आए, वह अपने साथ महाराणा प्रताप की शौर्य की गाथा साथ लेकर जाए। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़े विभिन्न स्थलों चावंड-हल्दीघाटी-गोगुंदा-कुंभलगढ़-दिवेर-उदयपुर आदि को सम्मिलित करते हुए महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट विकसित करने पर 100 करोड़ रुपण् का प्रावधान किया गया है।
Maharana Pratap Jayanti Celebrations
6/7
Maharana Pratap Jayanti Celebrations : सीएम भजनलाल शर्मा शनिवार को उदयपुर के टाईगर हिल स्थित प्रताप गौरव केंद्र राष्ट्रीय तीर्थ परिसर में आयोजित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती समारोह के उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रताप गौरव केंद्र पर आकर जिस गौरव की अनुभूति हो रही है उसे शब्दों में कहना असंभव है।
Maharana Pratap Jayanti Celebrations
7/7
Maharana Pratap Jayanti Celebrations : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर को एक बड़ा तोहफा दिया। सीएम भजनलाल ने कहा महाराणा प्रताप के संदेश को पूरी दुनिया तक पहुंचाना हमारी सरकार का लक्ष्य है। इस दिशा में 100 करोड़ रुपए की लागत से महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जा रहा है।

Hindi News / Photo Gallery / Udaipur / Photo : सीएम भजनलाल का उदयपुर को तोहफा, 100 करोड़ रुपए से बनेगा महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.