——-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण प्रभावित होगी कामाख्या ट्रेन उदयपुर. उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जफराबाद रेलखंड पर अयोध्या कैंट स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसके चलते उदयपुर से कामाख्या चलने वाली ट्रेन प्रभावित होगी।गाडी संख्या 19616, कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस जो 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक कामाख्या से प्रस्थान करेगी वह अयोध्या कैंट के स्थान पर अयोध्या धाम, सालारपुर व मसौधा स्टेशनों पर अस्थाई ठहराव करेगी।