उदयपुर

एनएचएम के चीफ इंजीनियर ने देखा जर्जर जनाना हॉस्पिटल

बोले- एक पखवाडे़ में शुरू करेंगे काम- आईआईटी रूड़की की टीम आएगी उदयपुर

उदयपुरJun 05, 2019 / 09:23 am

Bhuvnesh

आईआईटी रूड़की की टीम आएगी उदयपुर

भुवनेश पण्ड्या
उदयपुर. संभाग मुख्यालय स्थित पन्नाधाय राजकीय जनाना हॉस्पिटल में कई महीनों से अटके कार्य की जानकारी लेने सोमवार को जयपुर से एनएचएम के चीफ इंजीनियर व अन्य अधिकारी पहुंचे। यहां उन्होंने पूरे पुराने जर्जर भवन का निरीक्षण कर जानकारी ली। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका के १ जून के अंक में ‘५ करोड़ मंजूर, काम एक भी नहीं हुआÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर लेटलतीफी को उजागर किया गया था। एनएचएम के चीफ इंजीनियर लोकेश विजयवर्गीय सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने जनाना हॉस्पिटल का दौरा कर एक पखवाडे़ में मरम्मत कार्य शुरू करने की बात कही।
बजट स्वीकृति पर भी काम नहीं
जनाना हॉस्पिटल देखने के लिए कुछ माह पहले आईआईटी रुड़की की टीम उदयपुर आ चुकी है। टीम ने दौरा कर इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपी तब इसके लिए पांच करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ था। बजट स्वीकृत होने के बाद अर्से तक इस राशि का उपयोग नहीं किया गया और न ही कोई काम शुरू किया गया। एक बार फिर आईआईटी की टीम जल्द ही उदयपुर पहुंचेगी। टीम की देखरेख में ही कार्य शुरू किया जाएगा।
जनाना हॉस्पिटल को जून, २०१८ में खाली किया गया था। अक्टूबर १८ में सरकार के माध्यम से आईआईटी रुड़की के दल ने दौरा किया था। तब से लेकर अब तक हॉस्पिटल खाली होने के बाद पांच अलग-अलग जगह इसे चलाया जा रहा है। इससे मरीज से लेकर चिकित्सक व स्टाफ भी परेशान हैं। अधीक्षक डॉ मधुबाला चौहान ने बताया कि १५ दिन में पुराने भवन की मरम्मत की बात निरीक्षण दल कह रहा है।

Hindi News / Udaipur / एनएचएम के चीफ इंजीनियर ने देखा जर्जर जनाना हॉस्पिटल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.