ये मूवी बहुत इंस्पायरिंग है। दीपिका ने अपनी दमदार एक्टिंग से एसिड अटैक सर्वाइवर्स का दर्द बखूबी बयां किया है। ऐसे टॉपिक्स पर फिल्म बनाने की सोच को भी सलाम है।– मान सिंह
छपाक मूवी ने दर्शकों के दिल और दिमाग दोनों को छुआ है। फिल्म के माध्यम से एसिड अटैक सर्वाइवर्स का दर्द लोगों के सामने लाया गया है । वहीं, एसिड के खुले आम बिकने पर भी सवाल उठाया गया है। ये मूवी लोगों को सोचने पर मजबूर करती है। सभी का अभिनय अच्छा है।– विवेक भाटिया
एसिड अटैक सर्वाइवर्स की जिंदगी पहले क्या होती है और बाद में क्या होती है.. ये फिल्म में बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है। साथ ही सर्वाइवर किस तरह वापस जिंदगी के मुश्किल हालातों से लड़ती है और हार ना मानकर ये जंग जीतती है, वह सभी के लिए मिसाल है।– रोशन आरा
देश में जिस तरह से एसिड अटैक की घटनाएं बढ़ी हैं और उन महिलाओं को क्या-क्या सहना पड़ता है, ये एक आम आदमी सोच भी नहीं सकता था, लेकिन इस फिल्म ने उन महिलाओं के प्रति सोच बदलने पर मजबूर किया। इन महिलाओं के जज्बे को सलाम है। दीपिका ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।– स्नेहा जोशी