scriptUdaipur News: ऑनलाइन गेम से झांसे में लेकर ठगी, महिला बैंककर्मी सहित 3 को पकड़ा | Cheating online game 3 including female bank employee caught | Patrika News
उदयपुर

Udaipur News: ऑनलाइन गेम से झांसे में लेकर ठगी, महिला बैंककर्मी सहित 3 को पकड़ा

Udaipur Crime News: उदयपुर डीएसटी और हिरणमगरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवती सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है।

उदयपुरJan 07, 2025 / 03:02 pm

Alfiya Khan

udaipur crime news
उदयपुर। ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से लोगों को झांसे में लेकर ठगी करने का मामला सामने आया है। उदयपुर डीएसटी और हिरणमगरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवती सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी बी-टेक छात्र है, वहीं युवती बैंककर्मी है।

संबंधित खबरें

पुलिस के ऑपरेशन साइबर शील्ड अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएसटी प्रभारी श्यामसिंह रत्नू के नेतृत्व में हिरणमगरी थाने के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई। नाईयों की तलाई कालाजी गोराजी अमल का कांटा निवासी आयुष सारस्वत, मीनावास स्वरूपगंज भावरी सिरोही हाल समतानगर सेक्टर-5 निवासी पूजा प्रजापत और निवाली चरली आहोर जालौर हाल गायरियावास सर्कल परशुराम चौराहा क्षेत्र निवासी राजेन्द्र कुमार मीणा को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी अवैध रूप से संचालित गेमिंग वेबसाइट पर क्रिकेट और अन्य खेलों पर सट्टे का दांव लगाने के लिए प्रेरित करते। अन्य आम लोगों को धोखे में रख उनके नाम खुलवाए गए बैंक खातों में धोखाधड़ी की राशि डलवाते थे। आरोपियों के कब्जे से ऑनलाइन गेमिंग से साइबर ठगी करने में प्रयुक्त लेपटॉप, मोबाइल, 331 सिम कार्ड, विभिन्न फर्मों की मोहरें, चेक बुक्स, एटीएम कार्ड, फर्जी खाताधारकों की पासबुक पाई गई।
यह भी पढ़ें

लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले भू-माफिया पर पुलिस ने कसा शिकंजा, पति-पत्नी को किया गिरफ्तार

वारदात करने का तरीका

आरोपी आयुष सारस्वत अवैध गेमिंग वेबसाइट पर लोगों के नाम पर गेमिंग आईडी बनाता। आरोपी युवती पूजा एक्सीस बैंक में जॉब करती है। वह आयुष के कहने पर लोगों के खाते एक्सीस बैंक में खुलवाती रही है। खाते के बैलेंस की जानकारी देना, खाताधारक के बैंक बैलेंस, हस्ताक्षर के नमूने आदि आयुष को देती थी। राजेन्द्र कुमार मीणा लोगों के बैंक खाता खोलकर अकाउंट कीट आयुष को किराए पर देता था।

Hindi News / Udaipur / Udaipur News: ऑनलाइन गेम से झांसे में लेकर ठगी, महिला बैंककर्मी सहित 3 को पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो