उदयपुर

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे एक लाख

एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ केस

उदयपुरMar 23, 2023 / 12:43 pm

Pankaj

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे एक लाख

वन विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बूझड़ा निवासी बाबूलाल तेली ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उसकी 6 माह पहले मोहन महाराज नामक व्यक्ति से चेतक सर्कल स्थित चाय के ठेले पर मुलाकात हुई थी। वह विभिन्न बीमारियां ठीक करने का दावा करते हुए अपना प्रचार कर रहा था। ऐसे में बाबूलाल ने पत्नी को पथरी की समस्या होना बताया। आरोपी ने जड़ी बूटी देते हुए 5 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद इलाज के नाम पर और रुपए लेते हुए कुल 20 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद आरोपी ने बताया कि वन विभाग में उसकी अच्छी पहचान है। वह बेटे शांतिलाल को वन विभाग में नौकरी लगवा सकता है। भरोसे में आए बाबूलाल ने एक लाख रुपए दे दिए। इसके बाद आरोपी रुपए और दस्तावेज लेकर गायब हो गया। ठगी का आभास होने पर प्रार्थी ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया।
चोरी के दो मामलों में 2 आरोपी गिरफ्तार
सुखेर थाना पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि एक प्रकरण 28 दिसम्बर का है, जिसमें परिवादी गजेन्द्र चितौड़ा ने रिपोर्ट देकर बताया कि रीको इण्डस्ट्री एरिया स्थित फैक्ट्री से 3000 नग सेगमेन्ट चोरी हो गए। इस केस में आरोपी सुवाणिया गाडरियों का मोहल्ला गंगरार चितौडग़ढ़ निवासी सत्यनारायण को गिरफ्तार किया। आरोपी के घर से चोरी का माल बरामद किया। दूसरे प्रकरण में सुनील पटेल ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दी। आरोपी मीठा नीम डबोक निवासी किशनलाल को गिरफ्तार किया। चोरी की बाइक बरामद की।

Hindi News / Udaipur / सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे एक लाख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.