![1_2.jpg](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2024/01/29/1_2_8699025-m.jpg)
बॉबी अपनी मां प्रकाश कौर के साथ डबोक एयरपोर्ट से कार द्वारा कोडियात स्थित ताज अरावली रिजॉर्ट के लिए रवाना हो गए। दरअसल, बॉबी व सनी देओल की बहन अजिता देओल की बेटी निकिता चौधरी की शादी उदयपुर के ताज अरावली रिजॉर्ट में होगी। 29 से 31 जनवरी तक उदयपुर में शादी की सभी रस्में होंगी।
![2_1.jpg](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2024/01/29/2_1_8699025-m.jpg)
बॉबी की झलक पाने के लिए फैंस की लगी रही भीड़
डबोक एयरपोर्ट पर बॉबी देओल की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ लग गई। बॉबी देओल ने हाल ही एनिमल मूवी में अबरार हक का नेगेटिव किरदार निभाया था, जिसे बहुत पसंद किया गया। सुपरस्टार बॉबी देओल काले कलर की हेट, काले कलर का चश्मा व काले कलर की जैकेट में नजर आए। शादी के लिए पूर्व में सनी देओल भी आए थे और सभी व्यवस्थाएं देख कर गए थे। होटल के करीब 250 से 300 रूम बुक करवाए हैं। तीन दिन चलने वाली यह शादी पंजाबी रीति-रिवाज से होगी। 29 को हल्दी की रस्में निभाई जाएंगी।
![4_1.jpg](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2024/01/29/4_1_8699025-m.jpg)
शादी को लेकर सुपरस्टार धर्मेंद्र व सनी देओल के साथ कई अन्य परिवारजन भी सोमवार तक उदयपुर पहुंचेंगे। गौरतलब है कि निकिता चौधरी पेशे से डेंटिस्ट हैं और मां अजिता देओल व पिता किरण चौधरी के साथ ही यूएसए में रहती हैं।