script‘मजदूरों की आर्थिक लड़ाई के साथ सामाजिक चेतना के लिए भी प्रयास करने होंगे’ | Celebrated 50th Foundation Day of CITU | Patrika News
उदयपुर

‘मजदूरों की आर्थिक लड़ाई के साथ सामाजिक चेतना के लिए भी प्रयास करने होंगे’

सीटू का 50वां स्थापना दिवस मनाया

उदयपुरMay 31, 2020 / 11:18 am

jitendra paliwal

'मजदूरों की आर्थिक लड़ाई के साथ सामाजिक चेतना के लिए भी प्रयास करने होंगे'

‘मजदूरों की आर्थिक लड़ाई के साथ सामाजिक चेतना के लिए भी प्रयास करने होंगे’

उदयपुर. सीटू का 50वां स्थापना दिवस कामरेड दुर्गादास शिराली भवन में मनाया गया। सीटू नेता मुन्नवर खां ने सीटू झंडारोहण किया। इस दौरान ‘मजदूर वर्ग के सामने मौजूदा चुनौतियां एवं उससे निकलने के अवसरÓ विषयक गोष्ठी में जिलाध्यक्ष राजेश सिंघवी ने कहा कि एक व्यक्ति रोटी बनाता है, दूसरा रोटी खाता है, लेकिन तीसरा न तो रोटी बनाता है और न ही रोटी खाता है। वह सिर्फ रोटी से खेलता है। उस रोटी से खेलने वाले के खेल को खत्म करके ही रोटी बनाने एवं खाने वाले के जीवन को बेहतर किया जा सकता है। सिंघवी ने कहा कि मौजूदा दौर में मजदूर वर्ग की आर्थिक लड़ाइयों को लडऩे के साथ उन्हें राजनीतिक चेतना से भी लैस करना होगा। सचिव हीरालाल साल्वी ने बताया कि सीटू के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक एवं गौरवशाली लड़ाइयां लड़कर जीत हासिल की गई हैं और अभी भी सीटू के कार्यकर्ता मजदूर हित में हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। डीवाईएफआई राज्य कमेटी सदस्य पवन बैनीवाल ने कहा कि देश में नवउदारवादी नीतियों के कारण मजदूर बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। मजदूर वर्ग की मुक्ति का एकमात्र रास्ता समाजवाद के संघर्ष को तेज करना है। गोष्ठी को ठेला यूनियन उपाध्यक्ष एवं टाऊन वेंडिंग कमेटी सदस्य निजाम मोहम्मद, भैरूलाल बैरवा, शमशेर ख़ान, नीमनाथ, कन्हैयालाल कुमावत व अन्य पदाधिकारियों ने भी विचार रखे।

Hindi News / Udaipur / ‘मजदूरों की आर्थिक लड़ाई के साथ सामाजिक चेतना के लिए भी प्रयास करने होंगे’

ट्रेंडिंग वीडियो