पांच युवक यहां से झंडा उतारने की कोशिश कर रहे थे। उदयपुर निवासी गौरव सिंह, प्रिंस, देवेंद्र, अभिषेकनाथ, राजेंद्र सिंह को दबोचा गया। सभी नशे की हालत में थे। प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वे भगवा झंडे लगाने के लिए कुंभलगढ़ आए थे।
यह विवादित बात कही थी शास्त्री ने
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भाषण में कहा था कि हम तो वो हैं, जो कुंभलगढ़ के किले पर भी भगवा झंडा गढ़वाकर मानेंगे। जनता से पूछा- ’तुम चाहते हो कि वहां भगवा झंडा गड़े? कौन-कौन ये चाहता है? कुंभलगढ़ किले में 100 हरे झंडे लगे हैं, उन्हें भगवामय बनाना है…।