उदयपुर

जहां कमल खिलने थे वहां गाजर घास ने जड़ें जमाई

तालाब की सफाई के समय बबूल के पेड़ों की कटाई प्रकरण में उलझा बोर्ड

उदयपुरAug 20, 2021 / 08:08 pm

surendra rao

जहां कमल खिलने थे वहां गाजर घास ने जड़ें जमाई

कानोड़. (उदयपुर). नगर के प्रमुख कमलवाले तालाब के नाम से विख्यात रहे जलाशय में अब कमल नहीं बल्कि पालिका की अनदेखी के चलते गाजर घास ने जड़े जमा ली है। पूरे तालाब को गाजर घास ने अपने आगोश में ले लिया है। लोगों को उम्मीद थी कि तालाब में फिर से कमल उगाने के प्रयास किए जाएंगे।
पूर्व पालिका बोर्ड में कमल बीज डालकर प्रयास भी किया गया लेकिन तालाब में पर्याप्त पानी नहीं रहने के कारण सफलता नहीं मिल पाई । अब हालात यह हो गए है कि तालाब में उगी इस जहरीली गाजर घास से उठ रही दुर्गंध सुबह-शाम को तालाब के पास टहलने वाले नगरवासियों के लिए भी मुश्किल हो गई है ।
नगर का एक जलाशय पहले से ही गंदे नालों का पानी जाने से वह बदबूदार बना हुआ है । नगरवासियों ने गाजर घास को समय रहते हटाने के लिए पालिका प्रशासन को अवगत भी करवाया है लेकिन अभी तक गाजर घास को हटाने की कोई कार्यवाहीं पालिका प्रशासन द्वारा नहीं किया जाना स्थानीय लोगों को निराश कर रहा है ।

Hindi News / Udaipur / जहां कमल खिलने थे वहां गाजर घास ने जड़ें जमाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.