scriptउदयपुर ज‍िला परिषद में लगी कतारें, दस्तावेज सत्यापित कराने पहुंचे अभ्यर्थी | Candidates Reached To Verify Documents At Zila Parishad, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर ज‍िला परिषद में लगी कतारें, दस्तावेज सत्यापित कराने पहुंचे अभ्यर्थी

कार्यालय में टीएसपी और नॉन टीएसपी अभ्यर्थियों को कतारबद्ध तरीके से दिया गया प्रवेश

उदयपुरJan 29, 2021 / 02:40 pm

madhulika singh

,

उदयपुर जि‍ला परिषद में कतार

उदयपुर. वर्ष 2018 में निकली शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेंडिंग रहे 211 अभ्यर्थियों को गुरुवार को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया गया। उदयपुर के जिला परिषद कार्यालय में टीएसपी और नॉन टीएसपी दोनों क्षेत्रों के अभ्यर्थी बड़ी तादाद में पहुंचे। दस्तावेज सत्यापन के लिए आए अभ्यर्थियों को कतारबद्ध रूप से जिला परिषद कार्यालय में प्रवेश दिया गया। विधिवत रूप से कर्मचारियों ने अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट को वेरिफाई किया और जिन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में कमी पाई गई उन्हें 2 फरवरी को फिर से बुलाया गया।

30 जनवरी तक करना होगा दस्तावेज सत्यापन

शिक्षा विभाग ने सभी जिला परिषदों को चयनित अभ्यर्थियों की सूची भिजवाई है। सूची के आधार पर जिला परिषदों को 30 जनवरी तक दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। इसके बाद जिला परिषद की ओर से चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। इसके जिला परिषदों को दो फरवरी तक का समय दिया गया है।

zila_parishad1.jpg
पांच व छह फरवरी को सभी जिलों में परामर्श शिविर
प्रदेश के सभी जिलों में जिला परिषद व प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से पांच व छह फरवरी को परामर्श शिविरों का आयोजन करना होगा। परामर्श शिविरों में अभ्यर्थियों को वरीयता के अनुसार स्कूलों का आवंटन किया जाना है।
नौ फरवरी तक जारी होंगे नियुक्ति पत्र
सात से नौ फरवरी तक सभी जिला परिषदों को चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र जारी करने होंगे। इससे पहले जिला परिषदों की ओर से पंचायत समिति मुख्यालयों से भी सूचियों का अनुमोदन कराया जाएगा।

Hindi News / Udaipur / उदयपुर ज‍िला परिषद में लगी कतारें, दस्तावेज सत्यापित कराने पहुंचे अभ्यर्थी

ट्रेंडिंग वीडियो