14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेहूं का मूल्य 1925 और सरसों का 4450 रहेगा

समर्थन मूल्य पर खरीद 25 से करने की तैयारी, किसानों को इ-मित्र पर करवाना होगा पंजीयन

2 min read
Google source verification
गेहूं का मूल्य 1925 और सरसों का 4450 रहेगा

गेहूं का मूल्य 1925 और सरसों का 4450 रहेगा

उदयपुर . रबी फसल में गेहूं, चना व सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद को लेकर जिले में सहकारिता विभाग व राजफेड की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन की ओर से अनुमोदित 45 खरीद केन्द्रों पर 25 अप्रेल से सरकारी खरीद की तैयारियां की जा रही है। किसानों को इसके लिए इ-मित्र पर पंजीयन करवाने के निर्देश दिए गए हैं। गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपए, चने का 4875 और सरसों का 4450 रुपए निर्धारित किया गया है।
एडीएम संजय कुमार ने बताया कि खरीद एजेंसी एफसीआई, राजफेड को समस्त खरीद केन्द्रों पर फसल खरीद की तैयारियों संबंधित निर्देश दिए गए हैं। सभी एसडीएम, तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि किसान को गिरदावरी, जमाबंदी देने में विलंब न हो। खरीद से पूर्व बारदाना, श्रमिक तथा परिवहन की व्यवस्था करनी होगी। कृषि अधिकारी व पर्यवेक्षक खरीद केंद्रों पर मौजूद रहेंगे। मंडी सचिवों को जिंस खरीद में सहयोग करेंगे। केन्द्रों पर पर्याप्त सूचना प्रदर्शित करनी होगी।

फतहनगर कृषि मंडी में गेहंू के समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए 24 अप्रेल तक किसानों का पंजीयन होगा और 25 अप्रेल से खरीद शुरू होगी। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने बताया कि इस संबंध में मंगलवार को कलक्टर से चर्चा की।

रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश
रबी विपणन वर्ष 2020-21 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के संबंध में एजेंसियों की ओर से प्रतिदिन रियल टाइम रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। केंद्रों पर क्वालिटी रिजेक्शन रजिस्टर का संधारण भी होगा, जिसमें रिजेक्ट किए गए गेहूं का कारण स्पष्ट किया जाएगा।
बनाए 45 खरीद केंद्र

गेहूं, चना व सरसों समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए नवानिया, सारंगपुरा, गणेश, चारभुजा (तारावट व खेरोदा), कानोड़, आसना, सिंधु, जैवणा, इंटाली, मादड़ी, घासा, उदयपुर केवीएसएस, पई, साकरोदा, जगत, मदार, लोसिंग, भागपुरा, गोगला, ओगणा, कोल्यारी, बदराणा, गणेश (गोगुन्दा), वास, पानेर, सायरा, भानपुरा, मामेर, क्यारी, सराड़ा, झाड़ोल, सेमारी, मालपुर, बस्सी, ऋषभदेव, आड़ीवली, खेरवाड़ा, कालीभींत, कोटड़ा, गोगुन्दा, झाड़ोल, भीण्डर और फतहनगर केंद्र हैं।

इस तरह होगा पंजीयन
सहकारिता विभाग के उप पंजीयक जयदेव देवल ने बताया कि खरीद के लिए किसान को इ-मित्र से पंजीयन कराना होगा, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पंजीयन पर किसान के पास निर्धारित तिथि और केंद्र की जानकारी का मैसेज आएगा। पंजीयन के लिए भामाशाह कार्ड, जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, ऑरिजनल गिरदावरी लाना जरुरी होगा।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग