उदयपुर

मुंबई की महिला पायलट ने रचा इतिहास, अटलांटिक और प्रशांत महासागर के ऊपर से अकेले भरी उड़ान

भारत की बेटियां भी बेटों की तरह दुनिया में देश का नाम रोशन कर रही है.

उदयपुरAug 23, 2019 / 06:42 am

टेकफ्रेण्ड्स

ये क्या बार-बार बढ़ रही भाजपा सदस्यता की तारीख

ऐसा ही एक कारनामा कर दिखाया मुंबई के बोरिवली में रहने वाली एक महिला पायलट ने. दरअसल, पायलट आरोही पंडित ने अटलांटिक और प्रशांत महासागर को एक साथ एक छोटे विमान को उड़ाकर पार किया. इसके साथ ही आरोही दुनिया की पहली महिला पायलट बन गई. जिसने अकेले विमान उड़ाकर अटलांटिक और प्रशांत महासागर को एक साथ पार किया हो.
आरोही पंडित ने ये रिकॉर्ड बुधवार को किया को बनाया. उन्होंने अलास्का के उनालाक्लीट शहर से प्रशांत महासागर को पार करने के लिए उड़ान भरी. उन्होंने दोनों महासागरों को पार करने के बाद रूस चुकोटका राज्य में अंनाडेर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की. जब उन्होंने विमान की लैंडिंक की उस वक्त रात के 1.54 बज रहे थे. विमान की लैंडिंग के बाद आरोही ने भारतीय तिरंगा फहराया और जश्न मनाया. इसके साथ ही आरोही पंडित अब दुनिया की पहली महिला पायलट बन गई हैं जिन्होंने प्रशांत और अटलांटिक महासागर को एक साथ विमान उड़ाकर पार किया. उनकी पूरी विमान 1100 किलोमीटर की थी.

Hindi News / Udaipur / मुंबई की महिला पायलट ने रचा इतिहास, अटलांटिक और प्रशांत महासागर के ऊपर से अकेले भरी उड़ान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.