आरोही पंडित ने ये रिकॉर्ड बुधवार को किया को बनाया. उन्होंने अलास्का के उनालाक्लीट शहर से प्रशांत महासागर को पार करने के लिए उड़ान भरी. उन्होंने दोनों महासागरों को पार करने के बाद रूस चुकोटका राज्य में अंनाडेर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की. जब उन्होंने विमान की लैंडिंक की उस वक्त रात के 1.54 बज रहे थे. विमान की लैंडिंग के बाद आरोही ने भारतीय तिरंगा फहराया और जश्न मनाया. इसके साथ ही आरोही पंडित अब दुनिया की पहली महिला पायलट बन गई हैं जिन्होंने प्रशांत और अटलांटिक महासागर को एक साथ विमान उड़ाकर पार किया. उनकी पूरी विमान 1100 किलोमीटर की थी.