उदयपुर

उदयपुर की दो फ्लाइटों को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

Flight Bomb Threat: उदयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करते ही सभी यात्रियों को उतार दिया और पूरे विमान की जांच समेत यात्रियों के सामान और यात्रियों की भी पूरी जांच कराई।

उदयपुरOct 25, 2024 / 02:16 pm

Alfiya Khan

उदयपुर। डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर गुरुवार दोपहर को उस समय हड़कंप मच गया, जब उन्हें एक नहीं बल्कि दो फ्लाइट में बम होने की धमकी की सूचना मिली। फ्लाइट के उदयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करते ही सभी यात्रियों को उतार दिया और पूरे विमान की जांच समेत यात्रियों के सामान और यात्रियों की भी पूरी जांच कराई। ऐसा कुछ संदिग्ध नहीं मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली। लेकिन, पूरे घटनाक्रम में घबराहट से यात्रियों की सांसें फूल गई।
पिछले कई दिनों से देश के कई एयरपोर्ट समेत एयरलाइंस को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल रही थी। गुरुवार को अलायंस एयर की 5 फ्लाइट्स और स्पाइस जेट की 10 फ्लाइट्स समेत कई और एयरलाइंस को सोशल मीडिया के माध्यम से बम की धमकी मिली। इसमें अलायंस एयर की दिल्ली-उदयपुर-अहमदाबाद फ्लाइट संख्या 91695 और विस्तारा की मुंबई-उदयपुर-मुंबई फ्लाइट संख्या यूके 613 भी शामिल थी।
सबसे पहले मुंबई से उदयपुर आ रही विस्तारा की फ्लाइट में बम होने की सूचना करीब 1.33 बजे मिली, जब तक फ्लाइट लैंड हो चुकी थी। इस फ्लाइट को आइसोलेशन एरिया में भेजा गया। यहां से यात्रियों और उनके सामान की जांच की। बाद में पूरी फ्लाइट की भी जांच की। ऐसा कुछ नहीं मिलने पर बाद में उदयपुर से चढ़ने वाले यात्रियों और उनके सामान की जांच कर फिर फ्लाइट मुंबई के लिए रवाना की।
यह भी पढ़ें

जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी से मचा हड़कंप, अलर्ट मोड में आई सुरक्षा एजेंसियां

इसी तरह दोपहर 3.15 बजे के करीब अलायंस एयर की फ्लाइट ने दिल्ली से उड़ान भर ली थी और उदयपुर पहुंचने पर फ्लाइट को दूर ले जाकर लैंड कराया गया। वहीं, सभी यात्रियों को सामान छोड़कर उतर जाने के लिए कहा गया। ऐसे में यात्री भी घबरा गए। इसके बाद सुरक्षा जांच एजेंसी की टीमों ने यात्रियों के सामान और पूरे विमान की जांच की। इसमें भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पूरी जांच के बाद फ्लाइट को अहमदाबाद रवाना किया गया।

इनका कहना है

हमें अलायंस एयर और विस्तारा की फ्लाइट में बम की धमकी की सूचना मिली। इसके बाद उदयपुर आ रही फ्लाइट्स के लैंड होते ही सुरक्षा जांच एजेंसी की टीमें फ्लाइट में पहुंची और पूरी जांच की गई। उससे पहले यात्रियों को फ्लाइट से दूर सुरक्षित जगह भिजवाया गया। जांच में ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
ऐसी धमकियां पिछले काफी समय से दी जा रही हैं, जिसके बाद से उदयपुर एयरपोर्ट प्रशासन सजग और मुस्तैद है। कई बार मॉक ड्रिल भी इसके लिए की जा चुकी है ताकि किसी तरह का खतरा होने पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
योगेश नगाइच, निदेशक, महाराणा प्रताप एयरपोर्ट
यह भी पढ़ें

यात्री बोला-बैग में बम, जयपुर एयरपोर्ट पर मच गया हड़कंप

Hindi News / Udaipur / उदयपुर की दो फ्लाइटों को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.