उदयपुर

सांसद कंगना रनौत परिवार के साथ पहुंची उदयपुर, कचौरी का चखा स्वाद

Celeb In City: कंगना अपने अपने माता-पिता एवं अपनी बहन के साथ उदयपुर आई हुई हैं।

उदयपुरOct 24, 2024 / 01:10 pm

Alfiya Khan

उदयपुर। बॉलीवुड कलाकार एवं हिमाचल प्रदेश के मण्डी लोकसभा क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत ने उदयपुर में अपने परिवार के सदस्यों के साथ कचौरी का स्वाद लिया।
दरअसल, कंगना अपने अपने माता-पिता एवं अपनी बहन के साथ उदयपुर आई हुई हैं। उन्होंने ड्राइवर से कचौरी खाने की इच्छा जाहिर की तो ड्राइवर सीधा सूरजपोल स्थित जगदीश मिष्ठान भण्डार पर ले आया। कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उदयपुर की यात्रा का जिक्र करते यहां घूमते हुए फोटो शेयर किए।
उस पर उन्होंने लिखा कि हमारे बच्चों के नाम बड़े-बड़े क्षत्रियों के नाम पर हैं। उन्हें भारत के ​इतिहास को व महान क्षत्रिय योद्धाओं के बारे में जानना बेहद पसंद है। एक बार फिर मैं पसंदीदा जगह राजस्थान में अपने परिवार के साथ वैकेशन पर आई हूं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के युवाओं में लाइव कॉन्सर्ट और शो की दीवानगी, टिकट्स के जुगाड़ में कर रहे लाखों खर्च

जेएमबी के प्रोपराइटर राकेश बजाज ने बताया कि 1964 से उनकी मिठाई व कचौरी की शॉप शहर एवं राज्य के अन्य शहरों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। सांसद कंगना रनौत ने जेएमबी पर आधा घंटा व्यतीत कर विभिन्न प्रकार की मिठाइयों की वैरायटियों की जानकारी ली एवं उनका टेस्ट किया। टेस्ट करने के बाद मिठाई एवं कचौरी की तारीफ की। इस दौरान कंगना की झलक के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
यह भी पढ़ें

यात्रियों के लिए खुशखबरी: हाड़ौती से महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए नई रेल सेवा, ये होगा रूट

Hindi News / Udaipur / सांसद कंगना रनौत परिवार के साथ पहुंची उदयपुर, कचौरी का चखा स्वाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.