दरअसल, कंगना अपने अपने माता-पिता एवं अपनी बहन के साथ उदयपुर आई हुई हैं। उन्होंने ड्राइवर से कचौरी खाने की इच्छा जाहिर की तो ड्राइवर सीधा सूरजपोल स्थित जगदीश मिष्ठान भण्डार पर ले आया। कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उदयपुर की यात्रा का जिक्र करते यहां घूमते हुए फोटो शेयर किए।
उस पर उन्होंने लिखा कि हमारे बच्चों के नाम बड़े-बड़े क्षत्रियों के नाम पर हैं। उन्हें भारत के इतिहास को व महान क्षत्रिय योद्धाओं के बारे में जानना बेहद पसंद है। एक बार फिर मैं पसंदीदा जगह राजस्थान में अपने परिवार के साथ वैकेशन पर आई हूं।
यह भी पढ़ें