उदयपुर से है खास रिश्ता कंगना का उदयपुर से खास रिश्ता है। उनके पूर्वज राजस्थान से ही थे और कई सालों पहले हिमाचल प्रदेश जाकर बस गए थे। वे जगत की अंबिका माता को कुलदेवी मानती हैं। वर्ष 2019 में वे इस मंदिर से मां की ज्योत अपने पैतृक गांव धबोई ले गई थीं, जहां उन्होंने मां अंबिका मंदिर का निर्माण करवाया है। अपने भाई की शादी के दौरान भी पूरा परिवार यहां मां से आशीर्वाद लेने पहुंचा था।