scriptराजस्थान भाजपा ने बड़े नेता को किया निलंबित, जानिए कारण | BJP suspended Udaipur Rural Minority Front President nathe khan pathan | Patrika News
उदयपुर

राजस्थान भाजपा ने बड़े नेता को किया निलंबित, जानिए कारण

Nathe Khan Pathan: उदयपुर देहात अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष नत्थे खां पठान को पार्टी से निलंबित कर दिया है। पिछले दिनों नत्थे खां पठान का एक निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

उदयपुरSep 13, 2024 / 08:15 pm

Suman Saurabh

BJP suspended Udaipur Rural Minority Front President Nath Khan Pathan

nathe khan pathan

राजस्थान भाजपा इकाई ने उदयपुर देहात अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष नत्थे खां पठान को पार्टी से निलंबित कर दिया है। पिछले दिनों नत्थे खां पठान का एक निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक कमरे में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे थे। चौंकाने वाली बात यह है कि 64 वर्षीय पठान के मोबाइल से ही यह वीडियो एक ग्रुप में वायरल हुआ और वे जब तक इसे हटाते यह तेजी से एक से दूसरी जगह पहुंच गया। माना जा रहा है कि पठान से गलती से ये वीडियो अपलोड हो गया।

वीडियो डालकर दी सफाई

इसके बाद जब नत्थे खां पठान को इसकी जानकारी हुई तो, नत्थे खां ने वीडियो डालकर सोशल मीडिया पर मामले को लेकर सफाई दी। इसमें कहा कि वायरल हो रहे वीडियो में वह और उनकी चौथी पत्नी के बीच संवाद हो रहा है। ये उनका निजी जीवन है। समाजसेवी होने के कारण घर पर कई लोगों का आना जाना रहता है। किसी ने उनके मोबाइल से वीडियो वायरल कर दिया है। ये शर्मनाक है और वे इसकी जांच कराएंगे। पठान ने आरोप लगाया कि उनका राजनीतिक जीवन खत्म करने वाले लोगों ने जानबूझकर उनकी छवि को बिगाड़ने के लिए इस वीडियो को वायरल किया है।
यह भी पढ़ें

जयपुर में मगरमच्छ ने की बुलेट पर सवारी, देखने वालों के उड़े होश, देखें वीडियो

तीसरी बार पठान को मोर्चा जिलाध्यक्ष की मिली थी जिम्मेदारी

पार्टी में पठान की छवि कद्दावर नेता के तौर पर रही है। बीते 10 साल में लगातार तीसरी बार पठान को मोर्चा जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली। उनके परिवार का भी राजनीति में दबदबा रहा है।
nathe khan pathan viral video

Hindi News/ Udaipur / राजस्थान भाजपा ने बड़े नेता को किया निलंबित, जानिए कारण

ट्रेंडिंग वीडियो