
उदयपुर (भीण्डर). भीण्डर नगर पालिका की ओर से राड़ाजी बावजी से रामपोल बस स्टैण्ड तक प्रस्तावित गौरव पथ व सड़क विस्तारीकरण कार्य विवादों में उलझ रहा है। मामला इसलिए भी तूल पकड़ रहा है कि सड़क विस्तार के नाम पर पालिका प्रशासन ने स्थानीय लोगों की जमीन खाली करवा ली है, जबकि सड़क विस्तार क्षेत्र में पडऩे वाली नगर पालिका की जमीन पर खड़ा पुराना चूंगी नाका भवन अब तक भी नहीं तोड़ा गया है। विवाद इस बात को लेकर भी है कि करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बनाई जा रही सड़क की गुणवत्ता को लेकर दोनों पर भरने वाले बरसाती पानी की निकासी को लेकर नाला निर्माण नहीं किया जा रहा है। पालिका की इस अस्पष्ट नीति को लेकर अब लोगों में आक्रोश बना हुआ है।
गंदगी कर रहा कमरा
हकीकत में नगर पालिका क्षेत्र में प्रस्तावित गौरवपथ निर्माण वाले क्षेत्र में दवेला घाटी में पुराना चूंगीनाका भवन बना हुआ है। ये कमरा अब किसी उपयोग में नहीं आ रहा। इसके चलते स्थानीय लोग इस परिसर में आए दिन गंदगी फेंकते दिखते हैं। गंदगी का पर्याय बन रहे कक्ष को तोडऩे में बरती जा रही उदासीनता अब सवालों के घेरे में है। आरोप है कि सड़क निर्माण के लिए पालिका की ओर से श्मशान की जमीन को भी पीछे हटा दिया गया है। आरोप यह भी है कि पुराने चुुंुंगीनाके के कक्ष को नहीं तोडऩे के लिए कुछ स्थानीय पार्षदों ने संबंधित निर्माण कार्य में जुटी ठेका एजेंसी पर दबाव बना रखा है।
...तो बह जाएगी सड़क
तकनीकी जानकारों की मानें तो राड़ाजी बावजी से रामपोल बस स्टैण्ड तक प्रस्तावित सड़क के निर्माण में डेढ़ करोड़ खर्च किया जा रहा है, लेकिन पानी निकासी वाले नाले के निर्माण को तखमीने में शामिल नहीं किया गया है। इससे भविष्य में बरसात के दौरान सड़क की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है। संभव है कि लापरवाही की कीमत बरसात में सड़क खोकर चुकानी पड़े।
प्रस्ताव होगा तैयार
सड़क निर्माण में पुराना चूंगीनाका कक्ष बाधा बनेगा तो निश्चित तौर पर उसे ढहाया जाएगा। नाले के लिए प्रस्ताव तैयार कर इसकी कमी दूर की जाएगी।
मुबारिक हुसैन, अधिशासी अधिकारी (कार्यवाहक), नगर पालिका भीण्डर
Published on:
08 Oct 2018 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
