उदयपुर

बुजुर्गों के लिए गुड न्यूज, राजस्थान में 5 महीने बाद फिर शुरू होने जा रही ये योजना, पढ़ें पूरी डिटेल

Rajasthan Senior Citizen Pilgrimage Scheme: देवस्थान विभाग ने रेलवे से ट्रेनों की व्यवस्था संबंधी चर्चा शुरू की है। संभावना है कि अगस्त में ही यात्रा की शुरुआत हो जाएगी।

उदयपुरJul 31, 2024 / 08:32 am

Anil Prajapat

Rajasthan Senior Citizen Tirth Yatra Yojana: उदयपुर। देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत 5 माह बाद फिर बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराने की तैयारी की गई है। इस साल प्रदेश से 36 हजार बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराई जाएगी, इनमें से 6 हजार को प्लेन से पशुपतिनाथ ले जाएंगे, वहीं 30 हजार को ट्रेन से देश के 15 अलग-अलग तीर्थों के दर्शन कराए जाएंगे।
सबसे ज्यादा 15 हजार को अयोध्या में रामलला के दर्शन कराने की योजना बनाई गई है। देवस्थान विभाग ने रेलवे से ट्रेनों की व्यवस्था संबंधी चर्चा शुरू की है। संभावना है कि अगस्त में ही यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। सालभर में अलग-अलग शहरों से ट्रेनें रवाना होंगी।

नए आवेदन भी लिए जाएंगे

तीर्थयात्रा के लिए पिछले साल की गई आवेदन प्रक्रिया में शामिल बुजुर्गों को पहले यात्रा पर ले जाया जाएगा, वहीं नए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू होगी। फिलहाल, विभाग ने नए आवेदन की तिथि तय नहीं की है, लेकिन सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को ऑनलाइन आवेदन लेने के लिए कहा गया है। आवेदन जिलेवार लिए जाएंगे, जिसकी तिथि अलग से घोषित की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: अशोक गहलोत को लगा एक और झटका, भजनलाल सरकार ने इस फैसले पर चलाई कैंची

तीर्थ स्थल, जहां की कराई जाएगी यात्रा

  • पशुपतिनाथ- काठमांडू (नेपाल)
  • अयोध्या- हरिद्वार-ऋषिकेश
  • उज्जैन-ओंकारेश्वर
  • कामाख्या- (गुवाहटी)
  • गंगासागर (कोलकात्ता)
  • जगन्नाथपुरी
  • तिरुपति
  • द्वारकापुरी-सोमनाथ
  • प्रयागराज-वाराणसी
  • बिहार शरीफ
  • मथुरा-वृंदावन
  • रामेश्वरम-मदुरई
  • वेलनकानी चर्च (तमिलनाडू)
  • वैष्णोदेवी-अमृतसर
  • सम्मेद शिखर-पावापुरी

इनका कहना है

तीर्थयात्रा की प्रक्रिया फिर शुरू की जा रही है। इसके लिए रेलवे को प्रस्ताव भेजा गया है। रेलवे की ओर से प्लानिंग आने पर यात्रा की तारीखें तय की जाएगी। नए आवेदन संबंधी सूचना भी जारी की जाएगी।
-वासुदेव मालावत, आयुक्त, देवस्थान विभाग
यह भी पढ़ें

Good News: सफर हुआ और आसान, चंद घंटों में पहुंच जाएंगे जयपुर से दिल्ली, यहां जानें सब कुछ

Rajasthan Senior Citizen Pilgrimage Scheme

संबंधित विषय:

Hindi News / Udaipur / बुजुर्गों के लिए गुड न्यूज, राजस्थान में 5 महीने बाद फिर शुरू होने जा रही ये योजना, पढ़ें पूरी डिटेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.