उदयपुर

बैंककर्मी की मौत: सड़क हादसे में बुझ गया घर का इकलौता चिराग, मनी रिकवरी के लिए जा रहा था गांव सामने आ गई नीलगाय

Udaipur News: बैंक रिकवरी के लिए गांव की तरफ जा रहा था। गोपालपुरा पुलिया के पास सड़क पर नीलगाय आने से बाइक असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में युवक गंभीर घायल हो गया, जिसे राहगीरों ने भींडर राजकीय अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

उदयपुरNov 27, 2024 / 10:22 am

Akshita Deora

1 Died In Rajasthan Road Accident: उदयपुर भींडर निकटवर्ती गोपालपुरा पुलिया के पास सोमवार शाम 5 बजे हुए सड़क हादसे में एक बैंककर्मी युवक की मौत हो गई। अचलाना निवासी तेजेंद्र सिंह (29) पुत्र भैरू सिंह बैंक रिकवरी के लिए गांव की तरफ जा रहा था। गोपालपुरा पुलिया के पास सड़क पर नीलगाय आने से बाइक असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में युवक गंभीर घायल हो गया, जिसे राहगीरों ने भींडर राजकीय अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बैंक कर्मी की मौत और बैंक के किसी अधिकारी के मौके पर नहीं पहुंचने पर परिजन सहित समाजजन मंगलवार को बैंक पहुंचे और मृतक के बैंक का कर्मचारी होने से परिवार को सहायता राशि की मांग की। करीब 3 घंटे तक मामले को लेकर लोगों ने आक्रोश जताया।
मामले को लेकर बैंक अधिकारियों द्वारा नजरअंदाज करने पर लोग आक्रोशित हो गए और मृतक के शव को बैंक में लाकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश का प्रयास कियाख्ले किन बिना सहायता राशि के कोई मानने को तैयार नहीं हुआ। जिसके बाद युवक की बीमा राशि सहित 20 लाख रुपए सहायता राशि देने पर सहमति बनी। जिसके बाद मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा।
यह भी पढ़ें

Dausa Govt School: 10वीं क्लास के बच्चे ने काटा दोस्त का गला, दरी पट्टी पर बैठने के दौरान हुई कहासुनी

घर का इकलौता चिराग था

मृतक तेजेंद्र सिंह अविवाहित होकर पिता की इकलौती संतान थी। घर में माता-पिता को जैसे ही हादसे की जानकारी मिली तो रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिवार में कमाने वाला एकमात्र सहारे की मौत से माता-पिता के लिए जीवन निकालना भी मुश्किल हो गया। मंगलवार देर शाम को दाह संस्कार किया गया।

Hindi News / Udaipur / बैंककर्मी की मौत: सड़क हादसे में बुझ गया घर का इकलौता चिराग, मनी रिकवरी के लिए जा रहा था गांव सामने आ गई नीलगाय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.