हिरणमगरी सेक्टर-13 स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस ने बताया कि बैंक शाखा से धुआं निकलता देखकर फायर स्टेशन पर सूचना दी। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर प्रयास शुरू किए और मेनगेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे। दमकलकर्मियों ने देखा कि नीचे दो केबिन थे, जिनमें आग लगी थी। यहां बैंक का रिकार्ड रूम था। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू पाया गया। आग से बैंक दफ्तर में धुआं भर गया, जिससे घबराहट के चलते कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। आग पर काबू नहीं होने की स्थिति में एक के बाद एक कुल चार दमकल वाहन मौके पर पहुंचे।
आग की घटना के दौरान बैंक के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। बैंक शाखा के राजेंद्र कुमार यादव ने दमकलकर्मियों को प्रारंभिक जांच में आग शॉट सर्किट से लगने की जानकारी दी है। आग से बैंक कार्यालय में लगे एक दर्जन से ज्यादा कम्प्यूटर, फर्नीचर और काफी मात्रा में दस्तावेज जल गए। आग से 10-12 लाख का नुकसान होना सामने आया है।