उदयपुर

उदयपुर में बैडमिंटन प्लेयर सिंधु की शादी कल, कई हस्तियों का शामिल होना संभव

उदयपुर की सितारा होटल राफेल्स में शनिवार रात संगीत प्रोग्राम के बाद रविवार को शादी की रस्में तय

उदयपुरDec 21, 2024 / 06:09 pm

Pankaj

उदयपुर के होटल में शादी करने जा रही शटलर पीवी सिंधु

उदयपुर. भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की शादी रविवार को उदयपुर के उदयसागर झील स्थित होटल राफेल्स में होगी। ऐसे में लेकसिटी एक और डेस्टिनेशन वेडिंग की गवाह बनने जा रही है। शादी को लेकर मेहमानों के आने का क्रम शुरू हो चुका है। रविवार को कई हस्तियों के उदयपुर आने की संभावना है। उदयपुर की सितारा होटल राफेल्स में शनिवार रात संगीत प्रोग्राम के बाद रविवार को शादी की रस्में तय है। शादी को लेकर पीवी सिंधु और मंगेतर वेंकट गुरुवार को उदयपुर पहुंचे थे। दोनों के परिवार ने शादी की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। सिंधु और वेंकट दत्ता ने उदयपुर में ही प्री-वेडिंग शूट भी करवाया। सिंधु की 22 दिसंबर को शादी और 23 को उदयपुर से रवानगी होगी और 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन होगा।
कौन है वेंकट दत्ता
बैंडमिंटन स्टार प्लेयर सिंधु पोसीडेक्स टेक्नोलॉजीस कम्पनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वेंकट दत्ता से विवाह बंधन में बंधने जा रही है। वेंकट ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आट्?र्स एंड साइंसेजध्लिबरल स्टडीज में डिप्लोमा किया है। उन्होंने फ्लेम यूनिवर्सिटी ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बीबीए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस पूरा किया। इसके बाद इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी बेंगलुरू में डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्टर्स डिग्री पूरी की। अभी वेंकट दत्ता पोसीडेक्स टेक्नोलॉजीस के डायरेक्टर हैं।
पीएम और तेंदुलकर को भी किया आमंत्रित
पीवी सिंधु ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, तेलंगाना सीएम रेवन्थ रेड्डी, आन्ध्रप्रदेश सीएम चन्द्रबाबू नायडू, डिप्टी सीएम और अभिनेता पवन कल्याण सहित कई हस्तियों को शादी का न्योता दिया है। इसके लिए पिछले दिनों पीवी सिंधु निमंत्रण देने पहुंची थीं।

Hindi News / Udaipur / उदयपुर में बैडमिंटन प्लेयर सिंधु की शादी कल, कई हस्तियों का शामिल होना संभव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.