उदयपुर

निरीक्षण में छात्रावासों के मिले बुरे हाल

भरडिया व भीण्डर के आश्रम छात्रावासों का औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर वार्डन का विशेष भत्ता रोका

उदयपुरSep 24, 2019 / 02:54 am

Pankaj

निरीक्षण में छात्रावासों के मिले बुरे हाल

उदयपुर . जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के परियोजना अधिकारी गीतेश श्री मालवीय ने राजकीय आश्रम छात्रावास भरडिया एवं राजकीय आश्रम छात्रावास बालिका भीण्डर का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान छात्रावास भरडिया में साफ.सफाई का अभावए दीवारों पर गुटके के पीक के निशान और कार्यालय व कंप्यूटर लेब अव्यवस्थित पाए गये। छात्रावास अधीक्षक हेमराज मीणा का कार्य भी असंतोषप्रद एवं छात्रावास में ठहराव भी अनियमित पाया गया। इस पर परियोजना अधिकारी ने हॉस्टल वार्डन को देय 25 प्रतिशत विशेष भत्ता नहीं देने का निर्णय किया एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए। छात्रावास में रसोईया शंभूसिंह का कार्य भी संतोषजनक नहीं होने व नियमित उपस्थित नहीं रहने पर शंभू सिंह को निलंबित करने के निर्देश दिए। साथ ही छात्रावास में समस्त व्यवस्थाएं 15 दिन में सुचारू करने के निर्देश दिए उन्होंने छात्रावास में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया और संतोष जताया।
इसी प्रकार बालिका आश्रम छात्रावास भीण्डर के निरीक्षण में शौचालय ब्लॉक मिलेए साफ.सफाई का अभाव व नामांकन कम होना पाया गया। इस मौके पर परियोजना अधिकारी ने दानदाताओं के सहयोग से छात्रावास में आरओए एलईडी टीवी इत्यादि की व्यवस्था के लिए वार्डन को निर्देश दिए व स्वयं भी दानदाताओ से संपर्क किया गया। साथ ही उन्होंने छात्रावास में 25 टेबल कुर्सी की व्यवस्था एक सप्ताह में करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर छात्राओं को कॅरियर निर्माण की जानकारी के साथ अच्छे अंको से पास होने के लिए मूल पुस्तके पढऩे व पासबुक इत्यादि से परहेज करने की सलाह भी दी गई। छात्राओ द्वारा भोजन एवम अन्य व्यवस्थाओ पर संतोष व्यक्त किया गया।

Hindi News / Udaipur / निरीक्षण में छात्रावासों के मिले बुरे हाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.