उदयपुर

अब डाकघराें में 25 रुपए में तिरंगे लेने के लिए कतारें, सेल्फी पॉइंट्स पर फोटो खिंचवाने की होड़

Azadi Ka Amrit Mahotsav शहर के विभिन्न डाकघरों में शुरू हुई राष्ट्रध्वज की बिक्री, डाक विभाग निकालेगा प्रभात फेरी

उदयपुरAug 07, 2022 / 09:50 pm

madhulika singh

Azadi Ka Amrit Mahotsav आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत केन्द्र सरकार की ओर से नागरिकों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के लिए अब डाक विभाग 25 रुपए में तिरंगा उपलब्ध करा रहा है। दरअसल, आजादी की 75वीं वर्षगांठ के तहत चल रहे हर घर तिरंगा अभियान के लिए सरकार ने विभिन्न विभागों को तिरंगे उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी है। इसी के तहत पहली बार डाक विभाग भी शहरवासियों को तिरंगा उपलब्ध करा रहा है। शहर के मुख्य डाकघर से लेकर अन्य सभी डाकघरों में राष्ट्रध्वज की बिक्री शुरू हो चुकी है।
अब तक दो लाख 75 हजार रुपए की बिक्री

भारतीय डाक विभाग की ओर से उदयपुर मण्डल के अधीनस्थ उदयपुर व कांकरोली जिले के प्रत्येक प्रधान डाकघर, उप डाकघर, शाखा डाकघर में बिक्री के लिए तिरंगे झंडे 15 अगस्त तक मात्र 25 रुपए में उपलब्ध रहेंगे। आम जनता भारतीय डाक विभाग के किसी भी नजदीकी डाकघर में पहुंचकर अपना राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकते हैं। वहीं, 4 अगस्त तक दो लाख 75 हजार रुपए के झंडे बिक चुके हैं।
सेल्फी पॉइंट्स पर ले सकेंगे सेल्फी, प्रभातफेरी भी निकलेगी

वहीं, डाकघर में जाकर तिरंगा खरीद वहां पर बने हुए सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर भाग ले सकते हैं। थोक में ध्वज लेने के लिए प्रधान डाकपाल उदयपुर, प्रधान डाकपाल कांकरोली में संपर्क किया जा सकता है। हिरणमगरी डाकविभाग के एलडी शर्मा ने बताया कि तिरंगे की बिक्री लगातार बढ़ रही है। स्कूलों से लेकर कई संस्थान, वरिष्ठ नागरिक व आम लोग भी तिरंगा लेने पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को सेंट एंथॉनी स्कूल के बच्चे भी यहां पहुंचे और तिरंगे के साथ सेल्फी पॉइंट पर फोटो व सेल्फी खिंचवाई। इस अभियान के तहत आम जनता के सहयोग से प्रभात फेरी का आयोजन भी डाक विभाग द्वारा किया जाएगा जिसमें देशभक्ति गीत बजाते हुए आम जनता के साथ आज़ादी का जश्न मनाया जाएगा।
इनका कहना है…

हर घर तिरंगा अभियान को देखते हुए तिरंगे की बिक्री शुरू हो चुकी है। तिरंगे को लेने के लिए क्रेज दिख रहा है। इसलिए स्टॉक आते ही खत्मक हो रहा है। डिमांड को देखते हुए अभी झंडे और मंगाए गए हैं।
किशोर कुमार बुनकर, प्रवर अधीक्षक उदयपुर मण्डल, डाक विभाग

Hindi News / Udaipur / अब डाकघराें में 25 रुपए में तिरंगे लेने के लिए कतारें, सेल्फी पॉइंट्स पर फोटो खिंचवाने की होड़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.