उदयपुर

नाबालिग को बेचने का प्रयास विफल

वेश बदलकर पुलिस पहुंची भिंड जिले के लाहर गांव में

उदयपुरMay 01, 2021 / 06:25 pm

surendra rao

नाबालिग को बेचने का प्रयास विफल

सलूंबर. (उदयपुर). क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ सोशल प्लेटफॉर्म पर दोस्ती करने के बाद उदयपुर से भगाकर मध्य प्रदेश के चंबल क्षेत्र में ले जाने तथा लड़की को बेचने का प्रयास पुलिस की सजगता से विफल हो गया। आरोपी वारदात को अंजाम देते इससे पहले ही सलूंबर थाना पुलिस ने वेश बदलकर आरोपी को दबोच लिया तथा लड़की को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित सलूंबर पहुंचे। नगर की 16 वर्षीय नाबालिग बालिका की सोशल प्लेटफॉर्म पर मध्य प्रदेश के भिंड जिला के चंबल क्षेत्र में स्थित रोन थाना क्षेत्र के रोन निवासी युवक शैलेंद्र सिंह उर्फ सागर पुत्र बलवान सिंह ठाकुर से दोस्ती होने के बाद आरोपी 5 अप्रेल को बालिका को सलूंबर से उदयपुर बुलाकर बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। 5 अप्रेल को विद्यालय जाने के बाद बालिका अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने रिश्तेदार एवं आसपास क्षेत्र में काफी तलाश की लेकिन नहीं मिलने पर 7 अप्रेल को सलूंबर थाने में पहुंच कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। थानाधिकारी हनवंत सिंह सोढ़ा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन कर काफी प्रयास के बाद साइबर क्राइम एक्सपर्ट के सहयोग से पुलिस टीम को भिंड भेजा, जहां से रोन थाना क्षेत्र के रोन निवासी शैलेंद्र सिंह उर्फ सागर पुत्र बलवान सिंह ठाकुर को चंबल क्षेत्र के लाहर गांव से पुलिस ने दबोच लिया तथा बालिका को अपने कब्जे में लेकर वहां से सुरक्षित सलूंबर पहुंची। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

Hindi News / Udaipur / नाबालिग को बेचने का प्रयास विफल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.