बिजली गिरने से एक की मौत…कहीं झमाझम तो कहीं गिरे ओले, जानें कैसा रहेगा आज का Weather
इस माह अब तक 40 डिग्री से नीचे ही रहा तापमान: तापमान की बात करें तो जहां अप्रेल माह में हर साल अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहे हैं। वहीं, इस साल अब तक तापमान 40 डिग्री से नीचे ही रहा है। अब तक इस सीजन का सबसे अधिक तापमान 38 डिग्री से. तक ही दर्ज किया गया है। वहीं, पिछले 9 सालों में अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंचा है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि इस बार अब तक का सबसे ठंडा अप्रेल रहा है। साथ ही बारिश की बात करें तो वर्ष 2019 में 36 एमएम बारिश इस माह हुई थी। लेकिन, मौसम में इतनी ठंडक नहीं घुली थी, जितनी अभी घुली है।
अगले 2-3 घंटे में यहां-यहां आएगी तेज आंधी, ALERT हुआ जारी
गत वर्षों में अप्रेल का तापमान
वर्ष–अधिकतम तापमान–बारिश एमएम में
2022–42.1–000.2
2021–40.0–000.0
2020–40.3–005.9
2019–41.6–036.1
2018–42.4–001.4
2017–43.8–000.0
2016–41.4–000.0
2015–42.0–010.0
2014–41.0–06.4
2013–39.5–15.1
2012–40.0–2.8