थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि यूनिवर्सिटी रोड स्थित एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। ऐसे में शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे स्कूल के बाहर तीन छात्रों ने एक छात्र को रोका और मारपीट कर दी। इस दौरान एक छात्र ने चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित छात्र के हाथ पर चोट लगी। पुलिस ने हमला करने वाले तीनों छात्रों को डिटेन कर लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। इधर, स्कूल प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए परिजनों को तलब किया है।
यह भी पढ़ें