युनेस्को की विश्व किशोर संसद में मेवाड़ की बेटी अन्नर्पूर्णा कृष्णावत ने ऑनलाइन भाग लिया। इस दौरान अलग अलग समय सेशन का आयोजन किया गया जिसमें सुबह के सेशन को ऑनलाइन युट्युब पर भी लाइव दिया गया जिसमें राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, युनिसेफ चीफ ऑफ जनरेशन युवा की द्वारका श्रीराम व हेड ऑफ सेंटर इंडस्ट्रीयल रिवोलुयशन नेटवर्क पुरूषोत्तम कौशिक ऑनलाइन में अतिथि थे।
अन्नपुर्णा कृष्णावत उदयपुर जिले की लूणदा की निवासी है एंव उदयपुर कें सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल भूपालपुरा के कक्षा 12वीं अध्यनरत है एंव उसके पिता कल्याण सिंह कृष्णावत किसान व माता कामिनी कुंवर गृहणी है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी विश्व नये किशोर सांसद बने उनको अपना अनुभव बताते हुए कहा की हर देश में डेमोक्रेसी के अलग अलग रूप है एंव भारत में जो एडोप्ट किया एंव पार्लियामेंन्र्टि डेमोक्रसी किया है। साथ उन्होने राजस्थान में तीन प्रकार की डेमोक्रेसी का जिक्र करते हुए कहा यह सारी देश की संवैधानिक के अंतर्गत आती है। किस प्रकार से पार्लियामेंन्टरी डेमोक्रसी में नियम बनाने का अधिकार होंता उस पर भी चर्चा की । किशोर सांसदों को बताया की किस तरह से पार्लियामेंन्ट में गरिमा पूर्ण व्यवहार बनाये रखने के बात कहीं साथ उन्होने कहा की लोकतंत्र की सबसे बडी ताकत है।
युनिसेफ चीफ ऑफ जनरेशन युवा की द्वारका श्रीराम ने कहा 60 प्रतिशत दुनिया की आबादी युवा है एंव युवाओं में वह क्षमता है िकवह दुनिया में बदलाव सके। पुरूषोत्तम कौशिक ने किशोर सांसदों को संबोधित कर उन्हें मार्गदर्शित किया। करीब 2 के ऑनलाईन युट्युब सेशन में युवाओं में पारर्लियामेंट के प्रति उन्हें सजग करते हुए उसके उद्श्यों से भी अवगत कराया। जिसके बाद करीब 5 घंटे तक किशोर सांसदों की ऑनलाइन मीटिंग भी अलग से आयोजित की गई।
अन्नपुर्णा कृष्णावत उदयपुर जिले की लूणदा की निवासी है एंव उदयपुर कें सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल भूपालपुरा के कक्षा 12वीं अध्यनरत है एंव उसके पिता कल्याण सिंह कृष्णावत किसान व माता कामिनी कुंवर गृहणी है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी विश्व नये किशोर सांसद बने उनको अपना अनुभव बताते हुए कहा की हर देश में डेमोक्रेसी के अलग अलग रूप है एंव भारत में जो एडोप्ट किया एंव पार्लियामेंन्र्टि डेमोक्रसी किया है। साथ उन्होने राजस्थान में तीन प्रकार की डेमोक्रेसी का जिक्र करते हुए कहा यह सारी देश की संवैधानिक के अंतर्गत आती है। किस प्रकार से पार्लियामेंन्टरी डेमोक्रसी में नियम बनाने का अधिकार होंता उस पर भी चर्चा की । किशोर सांसदों को बताया की किस तरह से पार्लियामेंन्ट में गरिमा पूर्ण व्यवहार बनाये रखने के बात कहीं साथ उन्होने कहा की लोकतंत्र की सबसे बडी ताकत है।
युनिसेफ चीफ ऑफ जनरेशन युवा की द्वारका श्रीराम ने कहा 60 प्रतिशत दुनिया की आबादी युवा है एंव युवाओं में वह क्षमता है िकवह दुनिया में बदलाव सके। पुरूषोत्तम कौशिक ने किशोर सांसदों को संबोधित कर उन्हें मार्गदर्शित किया। करीब 2 के ऑनलाईन युट्युब सेशन में युवाओं में पारर्लियामेंट के प्रति उन्हें सजग करते हुए उसके उद्श्यों से भी अवगत कराया। जिसके बाद करीब 5 घंटे तक किशोर सांसदों की ऑनलाइन मीटिंग भी अलग से आयोजित की गई।
अन्नपूर्णा बनी संसद की इंफलुंएसंर सांसद
वल्र्ड टीन गुप्र की और से मांगे गये 59 सेंकेड के विडियो से 300 प्रतिभागियों का चयन किया गया जिसके बाद जोनल लाइन वोटिंग के जरिये टॉप 200 का सलेक्शन किया जिसमें अन्नपुर्णा भी शामिल है। वहीं शनिवार को पार्लियामेंन्टरी की पहले सेशन का आयोजन किया गया जिसमें 100 एमपी व 100 इफंलूएंसर एमपी बनाये वहीं लूणदा की अन्नपूर्णा को इंफंलुंएसर सांसद बनाया गया। अन्नपूर्णा ने बताया की हमारा मकसद किशोर तक अपनी बात को पहुंचाना होगा एंव उन्हें डेमोंक्रेसी के बारे में बताया जायेगा जिससे वह डेमोक्रेसी के उद्श्यों को समझ सकें। पहली पार्लियामेंन्ट्री ऑनलाइन सेशन में अन्नपूर्णा ने भी अपनी बात को रखते हुए कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में भी किशोरों को जागरूक करना चाहिये उनको इस प्रकार से प्लेटफार्म भी उपलब्ध हो जिससे वह अपने आइडिया व अनुभवों को साझा कर आगे ला सकेे क्योकि शहरी क्षेत्र को डवलप है लेकिन ग्रामीणों को पिछडेपन से बाहर निकालने की बात कहीं ।
वल्र्ड टीन गुप्र की और से मांगे गये 59 सेंकेड के विडियो से 300 प्रतिभागियों का चयन किया गया जिसके बाद जोनल लाइन वोटिंग के जरिये टॉप 200 का सलेक्शन किया जिसमें अन्नपुर्णा भी शामिल है। वहीं शनिवार को पार्लियामेंन्टरी की पहले सेशन का आयोजन किया गया जिसमें 100 एमपी व 100 इफंलूएंसर एमपी बनाये वहीं लूणदा की अन्नपूर्णा को इंफंलुंएसर सांसद बनाया गया। अन्नपूर्णा ने बताया की हमारा मकसद किशोर तक अपनी बात को पहुंचाना होगा एंव उन्हें डेमोंक्रेसी के बारे में बताया जायेगा जिससे वह डेमोक्रेसी के उद्श्यों को समझ सकें। पहली पार्लियामेंन्ट्री ऑनलाइन सेशन में अन्नपूर्णा ने भी अपनी बात को रखते हुए कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में भी किशोरों को जागरूक करना चाहिये उनको इस प्रकार से प्लेटफार्म भी उपलब्ध हो जिससे वह अपने आइडिया व अनुभवों को साझा कर आगे ला सकेे क्योकि शहरी क्षेत्र को डवलप है लेकिन ग्रामीणों को पिछडेपन से बाहर निकालने की बात कहीं ।
नीचे वीडियो में पूरा देखे-सुने…….