उदयपुर

उदयपुर मेें हनुमान मंदिरों में अन्नकूट महोत्सव, धराए गए व‍िशेष शृृंंगार

कार्तिक मास में हो रहे आयोजन

उदयपुरNov 17, 2021 / 07:04 pm

madhulika singh

उदयपुर. कार्तिक मास में शहर के विभिन्न मंदिरों में इन दिनों अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत कोर्ट चौराहा स्थित हनुमान मंदिर में भव्य छप्पन भोग अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी रमेश दाधीच ने बताया कि संपूर्ण मंदिर को फूलों से सुसज्जित किया गया। भक्तों ने मिलकर हनुमानजी को 56 भोग धराया और भजन कीर्तन के साथ महाप्रसाद का आयोजन किया गया। इधर, किशनपोल हनुमान मंदिर में भी छप्पन भोग का आयोजन किया गया।
वहीं, शास्त्री सर्कल,अशोकनगर मेन रोड स्थित दातापति हनुमान जी मंदिर ट्रस्ट की ओर से अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के हिम्मत सिंह नैनावटी ने बताया कि इस मौके पर दातापति हनुमानजी की विशेष आंगी की गई। सुबह से मंदिर पर हरिओम सत्संग मण्डल द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ हुआ, हवन आहुति हुई। बेदला गांव में स्थित कुंड वाले हनुमानजी के मंदिर में मंगलवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। पंडित कमलेश वैष्णव ने बताया कि महोत्सव में बालाजी को कई तरह के व्यंजनों का भोग लगाया गया। इसके बाद महाआरती की गई। इसके अलावा अंबापोल बाहर स्थित मन्शापूर्ण हनुमान मंदिर, कलश मार्ग स्थित इच्छापूर्ण बालाजी में भी अन्नकूट धराया।
चातुर्मास व्रत उद्यापन व कन्या पूजन 19 को

गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के महंत तन्मय बन महाराज के चातुर्मास व्रत पूर्ण होने पर 19 नवंबर को तितरड़ी स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में आयोजन होगा। महंत तन्मय बन महाराज के अनुसार सुबह महादेव का रुद्राभिषेक किया जाएगा। उसके बाद दोपहर 2 बजे तक विधिपूर्वक 101 कन्याओं का पूजन किया जाएगा। रात्रि में 9 बजे से भजन व सत्संग का आयोजन होगा।

Hindi News / Udaipur / उदयपुर मेें हनुमान मंदिरों में अन्नकूट महोत्सव, धराए गए व‍िशेष शृृंंगार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.