टीम ने किया सर्वे ट्रिपिंग फ्री लाइनों के अभियान को लेकर डिस्कॉम की तकनीकी टीम की ओर से सर्वे किया गया है। सर्वे के मुताबिक जहां जम्पर्स शिथिल हैं, उन्हें दुरुस्त किया जाएगा। इसी तरह जहां पोल लगाने की जरुरत है, वहां पोल लगाए जाएंगे। सबसे ज्यादा नागौर और दूसरे नम्बर पर उदयपुर है, जहां ट्रिपिंग वाली लाइनें अधिक है।
डिस्कॉम एरिया में स्थितिविद्युत सर्कल – ट्रिपिंग वाले फीडर अजमेर सिटी सर्कल – 65अजमेर जिला सर्कल – 70 बांसवाड़ा सर्कल – 74भीलवाड़ा सर्कल – 130 चित्तौडग़ढ़ सर्कल – 105डूंगरपुर सर्कल – 72
झुंझुनूं सर्कल – 143नागौर सर्कल – 168 प्रतापगढ़ सर्कल – 54राजसमंद सर्कल – 78 सीकर सर्कल – 201उदयपुर सर्कल – 160 उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के लिए डिस्कॉम के इंजीनियर प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य पर कार्य करते हुए हमने 15 जुलाई तक सबसे ज्यादा ट्रिपिंग वाले 1320 फीडर्स को ट्रिपिंग फ्री करने का लक्ष्य लिया है, जिसे समय पर पूरा करेंगे।
एनएस निर्वाण, एमडी, अजमेर डिस्कॉम