उदयपुर

Ajmer Discom:11 जिलों में 1320 लाइनें, जिन पर सबसे ज्यादा ट्रिपिंग

Ajmer Discom: आमजन के साथ निगम इंजीनियर भी हैं परेशान, एक माह के दरमियान ट्रिपिंग फ्री लाइनें करेगा डिस्कॉम

उदयपुरJun 14, 2023 / 08:45 am

Pankaj

Ajmer Discom:11 जिलों में 1320 लाइनें, जिन पर सबसे ज्यादा ट्रिपिंग,Ajmer Discom:11 जिलों में 1320 लाइनें, जिन पर सबसे ज्यादा ट्रिपिंग,Ajmer Discom:11 जिलों में 1320 लाइनें, जिन पर सबसे ज्यादा ट्रिपिंग

अजमेर विद्युत वितरण निगम एरिया के 11 जिलों में 1320 लाइनें ऐसी है, जिन पर आए दिन ट्रिपिंग की समस्या रहती है। इससे ना सिर्फ आमजन, बल्कि निगम इंजीनियर भी परेशान हैं। निगम ने स्थिति को सुधारने का लक्ष्य लिया है और इसके तहत एक माह के दरमियान लाइनों को ट्रिपिंग फ्री किया जाएगा।आदेश के मुताबिक 33 केवी की 50 लाइनें और 11 केवी के 1270 लाइनों को 15 जुलाई तक ट्रिपिंग फ्री करना तय किया गया है। अभियान के तहत प्रत्येक अधिशासी अभियंता को अपने क्षेत्राधीन ज्यादा ट्रिपिंग वाले एक (33 केवी) फीडर को ट्रिपिंग फ्री करने का लक्ष्य दिया गया है। इसी तरह प्रत्येक सहायक अभियंता को दो (11 केवी) फीडर तथा जेइएन को एक (11 केवी) फीडर दिया गया है, जिन पर ट्रिपिंग ज्यादा है। उन्हें ट्रिपिंग फ्री करने का लक्ष्य दिया गया है। जीरो ट्रिपिंग होने से विद्युत गुणवत्ता में सुधार होगा। इससे ना सिर्फ उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि निगम की बिजली छीजत में भी कमी आएगी।
टीम ने किया सर्वे

ट्रिपिंग फ्री लाइनों के अभियान को लेकर डिस्कॉम की तकनीकी टीम की ओर से सर्वे किया गया है। सर्वे के मुताबिक जहां जम्पर्स शिथिल हैं, उन्हें दुरुस्त किया जाएगा। इसी तरह जहां पोल लगाने की जरुरत है, वहां पोल लगाए जाएंगे। सबसे ज्यादा नागौर और दूसरे नम्बर पर उदयपुर है, जहां ट्रिपिंग वाली लाइनें अधिक है।
डिस्कॉम एरिया में स्थितिविद्युत सर्कल – ट्रिपिंग वाले फीडर

अजमेर सिटी सर्कल – 65अजमेर जिला सर्कल – 70

बांसवाड़ा सर्कल – 74भीलवाड़ा सर्कल – 130

चित्तौडग़ढ़ सर्कल – 105डूंगरपुर सर्कल – 72
झुंझुनूं सर्कल – 143नागौर सर्कल – 168

प्रतापगढ़ सर्कल – 54राजसमंद सर्कल – 78

सीकर सर्कल – 201उदयपुर सर्कल – 160

उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के लिए डिस्कॉम के इंजीनियर प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य पर कार्य करते हुए हमने 15 जुलाई तक सबसे ज्यादा ट्रिपिंग वाले 1320 फीडर्स को ट्रिपिंग फ्री करने का लक्ष्य लिया है, जिसे समय पर पूरा करेंगे।
एनएस निर्वाण, एमडी, अजमेर डिस्कॉम

Hindi News / Udaipur / Ajmer Discom:11 जिलों में 1320 लाइनें, जिन पर सबसे ज्यादा ट्रिपिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.