उदयपुर

पांच दिन बाद एसडीआरएफ टीम को मिली सफलता, तालाब से निकाला शव

सायरा के पुनावली गांव में पुलिस को देख तालाब में कूदा था विक्षिप्त

उदयपुरNov 21, 2024 / 07:36 pm

Shubham Kadelkar

युवक के शव को बाहर निकालती टीम

गोगुंदा (उदयपुर). सायरा क्षेत्र के पुनावली गांव में 5 दिन पहले तालाब में डूबे युवक खुम सिंह का शव एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद गुरुवार को बाहर निकालने में सफलता हासिल की। जिसे सायरा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। युवक के डूबने के बाद से एसडीआरएफ की टीमें लगातार सुबह से रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी थी। इस दौरान तालाब में भारी मात्रा में सिंघाड़े, जलकुंभी और कचरा होने से शव को ढूंढ पाने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में एक दिन पहले तालाब के पानी को खाली कराया गया। इसके लिए जेसीबी से तालाब की पाल तोड़ी गई। इसके बाद तालाब से पानी दूसरी ओर छोड़ा गया। तालाब में से पानी कम होने के बाद टीम को शव तलाशने में सफलता मिली।

यह था मामला

सायरा थाना क्षेत्र के पुनावली गांव के मेड़ी का मथारा निवासी खुम सिंह रविवार दोपहर में पुलिस को देख तालाब में कूद गया था। पहले ग्रामीणों ने युवक को ढूंढने का प्रयास किया। बाद में एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि खुम सिंह नाम का युवक तलवार लेकर लोगों को डरा रहा था। राह चलती एक बकरी और व्यक्ति पर तलवार से हमला करने का प्रयास किया था। इस पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। तब तक आरोपी युवक वहां से गायब हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस टीम ने उसे ढूंढ़ने का प्रयास किया तो वह तालाब की ओर भागता हुआ दिखा। ग्रामीण और पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन युवक तालाब में कूद गया। युवक कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था।

Hindi News / Udaipur / पांच दिन बाद एसडीआरएफ टीम को मिली सफलता, तालाब से निकाला शव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.