READ MORE: क्या आपने कभी कंकालों पर कलाकारी देखी है…नहीं तो यहां देखिए ऐसी कलाकारी देख आप भी रह जाएंगे दंग
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नारायण सिंह ने बताया कि नकबजनी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर खुलासा करने के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस उप अधीक्षक वृत ऋषभदेव सौभाग्यसिंह और थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक महेन्द्रसिंह गुर्जर, महेन्द्रसिंह चावड़ा, कानिस्टेबल सोमालाल, डालचन्द, महावीर सिंह, गोविन्द सिंह, नरपत सिंह, वालचन्द, विजय सिंह, अंकुर, नवीन, राकेश, संदीप एवं प्रदीप काजला की टीम गठित की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नारायण सिंह ने बताया कि नकबजनी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर खुलासा करने के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस उप अधीक्षक वृत ऋषभदेव सौभाग्यसिंह और थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक महेन्द्रसिंह गुर्जर, महेन्द्रसिंह चावड़ा, कानिस्टेबल सोमालाल, डालचन्द, महावीर सिंह, गोविन्द सिंह, नरपत सिंह, वालचन्द, विजय सिंह, अंकुर, नवीन, राकेश, संदीप एवं प्रदीप काजला की टीम गठित की।
READ MORE: 8वीं बोर्ड के विज्ञान पेपर में अधूरा प्रश्न देखकर असमंजस में दिखे छात्र-छात्राएं , त्रुटिपूर्ण होने से 6 अंक का नुकसान कॉल डिटेल से खुलासा
पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर एवं गहन अनुसंधान कर अभियुक्त निवासी धामोद हाल हिम्मतनगर निवासी लाला उर्फ जितेन्द्र पुत्र मोगजी, निवासी बिजूड़ा निवासी भगवान पुत्र बेचर, नरेश पुत्र मणीलाल, थाना बिछीवाड़ा को पकड़ा और कड़ी पूछताछ की। तीनों ने चोरी करना कबूल लिया। आरोपित लाला उर्फ जितेन्द्र, भगवान और नरेश तीनों पेशेवर नकबजन हैं। जो गैंग के रूप में हिम्मतनगर, भीलोड़ा, बिछीवाड़ा और खेरवाड़ा में नकबजनी की वारदात को रैकी कर अंजाम देते हैं। इनके विरूद्ध बिछीवाड़ा, भिलोड़ा, हिम्मतनगर गुजरात में नकबजनी एवं वाहन चोरी के कई मुकदमे दर्ज हो चालान हुए है। कई प्रकरणों में न्यायिक हिरासत में रहे हैं।
पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर एवं गहन अनुसंधान कर अभियुक्त निवासी धामोद हाल हिम्मतनगर निवासी लाला उर्फ जितेन्द्र पुत्र मोगजी, निवासी बिजूड़ा निवासी भगवान पुत्र बेचर, नरेश पुत्र मणीलाल, थाना बिछीवाड़ा को पकड़ा और कड़ी पूछताछ की। तीनों ने चोरी करना कबूल लिया। आरोपित लाला उर्फ जितेन्द्र, भगवान और नरेश तीनों पेशेवर नकबजन हैं। जो गैंग के रूप में हिम्मतनगर, भीलोड़ा, बिछीवाड़ा और खेरवाड़ा में नकबजनी की वारदात को रैकी कर अंजाम देते हैं। इनके विरूद्ध बिछीवाड़ा, भिलोड़ा, हिम्मतनगर गुजरात में नकबजनी एवं वाहन चोरी के कई मुकदमे दर्ज हो चालान हुए है। कई प्रकरणों में न्यायिक हिरासत में रहे हैं।