READ MORE: उदयपुर में यहां लगी आग ने एक परिवार से छिना उसका अशियाना, अनाज-कपड़े-नकदी सहित सब जलकर हुआ राख जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सराड़ा डिप्टी नारायणसिंह राठौड़ के नेतृत्व में सराड़ा थानाधिकारी रतनसिंह, परसाद थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह व जावर माइंस थानाधिकारी धनपतसिंह की टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने मामले की जांच कर क्षेत्र के आदतन अपराधियों की सूची बना कर पूछताछ करने पर नेवातलाई निवासी राजू उर्फ राज कुमार पुत्र धनपाल मीणा की गंैग द्वारा घटना करना पाया गया।
इसके बाद मुखबिर की सूचना पर गैंग के आरोपितों को परसाद बस स्टैण्ड पर पुलिस ने दबिश देकर सागवाड़ा निवासी प्रशांत पुत्र डायालाल पंचाल, नेवातलाई निवासी मनीष पुत्र कालूलाल मीणा को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपितों को सराड़ा न्यायालय में पेश किया गया। जहां से 4 दिन पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया गया।
READ MORE: बाइक की टक्कर से एक घायल
भीण्डर. भींडर तहसील कार्यालय के बाहर मोटरसाइकिल की टक्कर से एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार भीण्डर निवासी नर्बदाशंकर पुत्र दुर्गाशंकर चौबीसा शाम को भीण्डर की तरफ मोपेड लेकर आ रहा था, तभी सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। जिससे चौबीसा के सिर में गंभीर चोट आई। ग्रामीणों ने घायल को तुरन्त भीण्डर चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार कर उदयपुर रैफर कर
दिया गया।