उदयपुर

video : उदयपुर में एक ही द‍िन में हुए तीन हादसे, एक जगह रोडवेज ने और दो जगह ट्रक ने ल‍िया चपेट में, 2 की मौत

– पत्नी को रोडवेज बस में बिठाकर घर लौट रहे वृद्ध को पीछे से चालक ने लिया चपेट में

उदयपुरFeb 16, 2018 / 08:02 pm

madhulika singh

उदयपुर . शहर में शुक्रवार को तीन हादसों ने द‍िल दहला द‍िया। एक जगह रोडवेज ने और दो जगह ट्रक ने चपेट में ल‍िया। इससे अलग-अलग हादसोंं में 2 की मौत हो गई। वहींं 4 घ्‍ाायल हो गए।
सूरजपोल थाना क्षेत्र स्थित जेसी बोस हॉस्टल के समीप शुक्रवार दोपहर अनियंत्रित रोडवेज बस की चपेट में आए दुपहिया सवार वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। इससे पहले राजकीय सेवा में प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त रमेशचंद्र गहलोत (71) दोपहर करीब 1 बजे उनकी पत्नी को उदियापोल रोडवेज बस स्टैण्ड पर मंदसौर जाने वाली बस में बिठाने गए थे। घर लौटते समय 100 फीट रोड पर पीछे से आती रोडवेज बस के चालक ने चपेट में ले लिया। ज‍िससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
 

READ MORE : video : पहले मोबाइल के ईयर फोन से दबाया गला फिर फर्श पर सिर पटक कर बेरहमी से की हत्या, जिसने भी देखा दहल गया द‍िल

 

इधर, उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के देबारी-सूखानाका मार्ग पर आज हुए सडक हादसे मे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बाइक और ट्रक की भिडंत से हुआ।प्रतापनगर पुलिस के अनुसार सूखानाका रोड पर तेज गति से जा रहे ट्रक ने सामने से आ रहे बाइक सवार युवको को चपेट मे ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग छूटा। 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलो को एमबी अस्पताल पहुंचाया जहां पर एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रतापनगर पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और ट्रक को कब्जे में ले लिया है। लोगों ने आक्रोश जताया कि आबादी इलाके से भारी वाहन चोरी छ‍िपे गुजरते हैं जिस पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है उसकी वजह से इस तरह क हादसे देखने को मिलते हैं।
बाइक सवार स्‍कूली बच्‍चों को ट्रक ने ल‍िया चपेट में, एक की मौत

जयसमंद. समीपवर्ती अमरपुरा ग्राम पंचायत के जरीयाणा बाईपास मार्ग पर षुक्रवार सुबह अपने घर से बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे दो स्कूली बालकोंं को एक ट्रक ने कुचल दिया । हादसा इतना खतरनाक था कि एक बालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया । जावरमांइस थानाधिकारी धनपतसिंह ने बताया कि मदेर फला सर्सिया निवासी मोहन पुत्र मंगला मीणा 15 वर्ष व उसका साथी हिरावत फला सर्सिया निवासी राहुल पुत्र देवीलाल मीणा 16 वर्ष दोनों बाइक पर सवार होकर पलोदडा स्थित राउमावि में अध्ययन के लिए जा रहे थे । तभी करीब साढे आठ बजे पलोदडा से डिंगरी की ओर जा रहे ट्रक ने बाइक को कुचल दिया । इससे मोहन की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया । इधर हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया । हादसे की सूचना मिलते ही सैकडों की संख्या में भीड इकट्ठी हो गई । जिससे मार्ग करीब आधे घंटे जाम रहा ।

Hindi News / Udaipur / video : उदयपुर में एक ही द‍िन में हुए तीन हादसे, एक जगह रोडवेज ने और दो जगह ट्रक ने ल‍िया चपेट में, 2 की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.