उदयपुर

एएसआइ ने पंक्चर बनाने वाले को दिलाए रिश्वत के 35 हजार, दोनों गिरफ्तार

एसीबी स्पेशल यूनिट उदयपुर की टीम ने गुरुवार को गोवर्धन विलास थाने के एएसआइ और पंक्चर बनाने वाले दलाल को 35 हजार रुपए रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है।

उदयपुरMay 12, 2023 / 09:46 am

Kirti Verma

उदयपुर . एसीबी स्पेशल यूनिट उदयपुर की टीम ने गुरुवार को गोवर्धन विलास थाने के एएसआइ और पंक्चर बनाने वाले दलाल को 35 हजार रुपए रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मुकदमे में एफआर लगाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी।

एसीबी एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि परिवादी बुझड़ा निवासी प्रकाशचंद्र तेली की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गोवर्धन विलास थाने के एएसआइ रायणा फला ऋषभदेव निवासी मनोहरलाल मीणा और पंक्चर की दुकान चलाने वाले खाराकुई बलीचा निवासी शिवलाल को गिरफ्तार किया गया। ट्रैप की कार्रवाई पुलिस निरीक्षक आदर्श कुमार के नेतृत्व में की गई। सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कुमार, हैडकांस्टेबल लालसिंह, प्रदीप भंडारी, भारतसिंह, सुरेश जाट, कांस्टेबल विनोद कुमार की भूमिका रही।

यह भी पढ़ें

गैंगस्टर राेहित गाेदारा गैंग के चार गुर्गें पुलिस के हत्थे चढ़े


पहले मांगे थे एक लाख
एएसआइ ने रिश्वत में एक लाख रुपए की मांग की थी। रिश्वत मांगी जाने की पुष्टि बुधवार को की गई। राशि ज्यादा होने की स्थिति में 50 हजार रुपए तय किए और फिर 35 हजार रुपए दिए जा रहे थे कि एसीबी ने ट्रैप कर लिया।

यह भी पढ़ें

यूडीएच प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीना, संयुक्त सचिव सहित चार पर केस दर्ज

Hindi News / Udaipur / एएसआइ ने पंक्चर बनाने वाले को दिलाए रिश्वत के 35 हजार, दोनों गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.