उदयपुर

Ira-Nupur की उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग 8 को, संगीत में आमिर भी देंगे स्पेशल परफॉरमेंस, जानिए कितने दिन तक होंगे वेडिंग फंक्शंस

Ira-Nupur Wedding: लेकसिटी का नाम दुनिया के बेहतरीन डेस्टिनेशनंस में आता है। वहीं, डेस्टिनेशन वेडिंग में भी अब उदयपुर सबका फेवरेट बन चुका है। खासकर सेलिब्रिटीज की लिस्ट में तो ये पहले नंबर पर आता है।

उदयपुरJan 04, 2024 / 09:37 am

Nupur Sharma

Ira-Nupur Wedding: लेकसिटी का नाम दुनिया के बेहतरीन डेस्टिनेशनंस में आता है। वहीं, डेस्टिनेशन वेडिंग में भी अब उदयपुर सबका फेवरेट बन चुका है। खासकर सेलिब्रिटीज की लिस्ट में तो ये पहले नंबर पर आता है। यही कारण है कि सभी अपने स्पेशल डे को उदयपुर आकर और स्पेशल बनाना चाहते हैं। नए साल की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही साल की पहली सेलिब्रिटी डेस्टिनेशन वेडिंग उदयपुर में होने जा रही है। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान अपने बॉय फ्रेंड नुपूर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। ये डेस्टिनेशन वेडिंग उदयपुर के ताज अरावली होटेल में 8 जनवरी को होगी और वेडिंग फंक्शंस 3 दिन के होंगे, जहां पूरी खान फैमिली और उससे जुडे सदस्य इसमें शामिल होंगे। वहीं, कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के आने की संभावना भी जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान की इन 5 अनोखी शादियों की देश—दुनिया में हुई चर्चा

संगीत सेरेमनी में परिजन थिरकेंगे, आमिर खान गाएंगे गाना
इरा खान और नूपुर शिखरे की संगीत सेरेमनी में परफॉर्म के लिए परिजनों ने डांस सीखा है। कुछ लोग ढोल पर भी डांस करेंगे। साथ ही आमिर खान बेटी के लिए स्पेशल सॉन्ग गाने वाले हैं, जिसकी प्रेक्टिस वे कर रहे हैं। शादी में शामिल होने के लिए बनारस, लखनऊ और दिल्ली से भी परिवार के सदस्य आएंगे। मां रीना दत्ता का परिवार पक्ष दिल्ली और पंजाब से आएगा।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में हुई ये शाही शादियां, पूरी दुनिया की टिकी इन पर नज़र

मुंबई में की कोर्ट मैरिज
इरा खान और नुपूर शिखरे ने बुधवार को मुंबई में शादी रजिस्टर्ड करवा ली। इसके बाद रात को ताज लेंड्स एंड में रिसेप्शन हुआ। इस दौरान नुपूर ट्रेडिशनल दूल्हे और बारात के बजाय वेडिंग वेन्यू तक जिम वियर पहने अपने दोस्तों के साथ जॉगिंग करते हुए पहुंचे। वहीं, अब पूरा परिवार 6-7 जनवरी तक उदयपुर पहुंच जाएगा। 8 जनवरी से आयोजन शुरू हो जाएंगे। इसमें संगीत सेरेमनी खास रहेगी।

Hindi News / Udaipur / Ira-Nupur की उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग 8 को, संगीत में आमिर भी देंगे स्पेशल परफॉरमेंस, जानिए कितने दिन तक होंगे वेडिंग फंक्शंस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.