उदयपुर

चालीस लाख के जेवरात से भरा बैग कार से गिरा, पुलिस ने मालिक को लौटाया

खेरवाड़ा पुलिस ने निभाया धर्म, मालिक ने जताया आभार, बेटी की शादी के लिए बनवाए थे जेवरात

उदयपुरNov 15, 2024 / 12:52 am

Shubham Kadelkar

पुलिस ने बरामद किए जेवरात

खेरवाड़ा(उदयपुर). थाना पुलिस ने 8 नवम्बर को कार से गिरे सोने-चांदी के जेवरात से भरे बैग को गुरुवार को पुन: मालिक को लौटाया। थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि नेरुल नवी मुम्बई छठ 11/9 से 10 पटकार अपार्टमेंट जिला थाणा निवासी प्रार्थी वालचन्द पुत्र माधवलाल सोनी ने 9 नवम्बर को थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 8 नवम्बर को वह मुम्बई से अपने गांव भीलवाडा के लिए जा रहा था। खेरवाडा से टोल नाका खाण्डीओबरी से थोडा आगे बाथरुम के पास कार को खड़ा किया और कार के अन्दर जो खाने का बैग था, जो कार की डिक्की में रखना था, उसके बदले सोने के जेवर का बैग डिक्की में रख दिया। बाद में कार लेकर भीलवाडा के लिए रवाना हो गया। करीब 700 मीटर बाद एक कार चालक ने ओवरटेक किया और बताया कि डिक्की खुली है। देखा तो सोने के जेवरात से भरा बैग कहीं गिर गया। जिसमें मंगलसूत्र, हार, आडा चेन, अंगूठियां, कान का ब्रेसलेट सहित लगभगत 450 से 500 ग्राम सोना और 2 चांदी की पायल, 2 जोडीबिच्छियां सहित 100 ग्राम चांदी थी। पुलिस टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और जांच की।
जिसमें एक बाइक सवार बंजारिया निवासी जीवन पुत्र तेजा मीणा से व्यक्तिगत सम्पर्क किया। तो उसने बताया कि उसे बैग हाइवे पर पड़ा मिला, इस बारे में टॉल नाके पर स्थित चाय वाले को बताकर आया था कि जिसका हो मुझसे ले लेवें। वह बैग मेरे पास सुरक्षित पड़ा हुआ है। उसके घर-परिवार में मृत्यु होने से वह बैग को पुलिस व प्रार्थी को लौटा नहीं पाया। पुलिस ने प्रार्थी को थाने बुलाकर जेवरात का सत्यापन कराया तो सभी सही पाए गए। इसके बाद प्रार्थी को सोने-चांदी के जेवरात से भरा बैग पुन: लौटाया गया। इन जेवरात की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए थी। कार्रवाई में पुलिस टीम में थानाधिकारी दिलीप सिंह, सहायक उप निरीक्षक किशोर कुमार, हेड कांस्टेबल राकेश मेहता, कांस्टेबल भरत, मयंक, दिग्विजय, अशोक आदि शामिल रहे। कार मालिक ने बताया कि उसने जीवनभर की सारी जमा पूंजी से बेटी की शादी के लिए सोने-चांदी के जेवरात बनाए थे। जो बैग चलती कार से गिर गया था।

Hindi News / Udaipur / चालीस लाख के जेवरात से भरा बैग कार से गिरा, पुलिस ने मालिक को लौटाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.