उदयपुर

आवासीय मकान से 768 किलो डोडा चूरा जब्त, 50 लाख बताई जा रही कीमत

परसाद थाना पुलिस ने की बडी कार्रवाई, मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

उदयपुरSep 16, 2024 / 12:23 am

Shubham Kadelkar

जब्त डोडाचूरा के साथ पुलिस टीम

परसाद(सलूम्बर). थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे 48 पर एक आवासीय मकान से पचास लाख रुपए कीमत का 768 किलो डोडा-चूरा और प्रोसेसिंग से जुड़े उपकरण जब्त किए। बताया कि बारां के भागलाघाट स्थित राजू पुत्र गौतमलाल मीणा के घर दबिश दी, लेकिन वहां कोई नही मिला। इस पर पुलिस ने ग्रामीण व मौतबीर को बुलाकर उनकी मौजूदगी में घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान घर में प्लास्टिक के बोरों में डोडा चूरा मिला। पुलिस ने मौके से डोडा चूरा पीसने की मशीनें एवं पैकिंग का सामान भी जब्त किया। मकान मालिक राजू पुत्र गौतमलाल मीणा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर तलाशी जारी कर दी है। मामले की जांच जावरमाइंस थानाधिकारी पवन सिंह कर रहे हैं। मामले में सराड़ा डिप्टी मदनलाल विश्नोई, थानाधिकारी उमेश चंद्र, हेड कांस्टेबल नरेश, हेड कांस्टेबल पुष्पेन्द्र, अर्जुनलाल, गणेशदास, सजंय, जितेन्द्र कुमार की टीम ने कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार जब्त किए डोडा चूरा की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है।

Hindi News / Udaipur / आवासीय मकान से 768 किलो डोडा चूरा जब्त, 50 लाख बताई जा रही कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.