
उदयपुर में रविवार
भुवनेश पंड्या
उदयपुर. उदयपुर में रविवार को 75 नए पॉजिटिव मिले। अब इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 7200 हो गई है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि 782 सैंपल लिए गए। जांच के दौरान 707 नेगेटिव तथा 75 पॉजिटिव पाए गए। कोविड.19 प्रभारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि 45 मरीज शहरी क्षेत्र से मिले। इनमें 05 कोरोना वॉरियर्स, 15 क्लोज कांटेक्ट और 25 नए केस है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र से 30 पॉजिटिव में से 02 कोरोना वारियर्स, 5 क्लोज कांटेक्ट और 23 नए केस है।
------
7 कोरोना वॉरियर्स में अनंता मेडिकल कॉलेज से 22 वर्षीय डॉक्टर, एमबी हॉस्पिटल से 29 वर्षीय रेजिडेंट चिकित्सक, 32 एव 42 वर्षीय नर्सिंग स्टाफ , मेल नर्स, उप स्वास्थ्य केंद्र 34 वर्षीय एएन एम, 37 वर्षीय आशा सहयोगिनी एव 30 वर्षीय पुलिसकर्मी संक्रमित मिले थे।
इन स्थानों पर भी मिले संक्रमित
गुमानपुरा, बुझफ ला देलाना, ऋषभदेव, टेकरी गरियावास, न्यू पीजी हॉस्टल गीतांजलि मेडिकल कॉलेज, धूल गांव सलूंबर, विनायक नगर सेक्टर 12, सदर बाजार मंदिर मार्ग ऋ षभदेव,
ऋ षभदेव प्रॉपर, प्रेस वाली गली ऋ षभदेव, डेलाना ऋ षभदेव, मोचीवाड़ा खेरवाड़ा, छाणी गांव खेरवाड़ा, सदर बाजार खेरवाड़ा, नव लोक कॉलोनी सेलिब्रेशन गार्डन के सामने, मेन बाजार सालेरा कलां मावली, गोकुल विलेज तितरड़ी, राजकमल होटल के पीछे सुखेर रोड, भुवाणा सम्राट प्लेस बेदला रोड, भुवाणा बेदला रोड बडग़ांव, अमृत नगर बेदला, बाघदड़ा कॉलोनी जामर कोटड़ा गिर्वा, झाड़ोल बस स्टैंड के पीछे मंदिर के पास, मंगलम विहार पालड़ी, आदर्श नगर चित्रकूट नगर, मेलड़ी माता मंदिर के पास सवीना, किका भाई धर्मशाला ऋ षभदेव, लाखा नगर धोली मगरी सेक्टर 4, लेकगार्डन सेक्टर 14, सेवा नगर चौधरी हॉस्पिटल के पास सेक्टर 4, श्रीजी विहार न्यू विद्या नगर सेक्टर 4, मयूर कॉम्पलेक्स सेक्टर 4, ई ब्लॉक आदर्श नगर कालका माता रोड, कैपिटल टावर सेक्टर 14, नोखा नियर न्यू महावीर नगर सेक्टर 4, न्यू अहिंसापुरी फ तेहपुरा, बड़वाल हाउस सेक्टर 3, सिल्वर स्क्वेयर अपार्टमेंट सेक्टर 4, ए ब्लॉक सेक्टर 4, काशीपुरी, काशीपुरी की वाटिका पानेरियों की मादड़ी, शांति नगर सेक्टर 5, अंबिका नगर इंडियन ऑयल सेक्टर 11 के पास, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 14, कृष्णापुरा गली अलीपुरा, पावा विहार न्यू फ तेहपुरा, प्रज्ञा भवन टीचर्स कॉलोनी अंबा माता, सवीना थाने के पास समता नगर, सर्कल सेक्टर 14 से संक्रमित मिले।
Published on:
09 Nov 2020 07:47 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
