अयोध्या में रामलला के मंदिर का सपना पूरा होने पर चित्तौड़गढ़ के श्यामलाल दोसाया के छलके खुशी के आंसू, बताई कहानी
7 दिन में तैयार की पगड़ियां
शहर के पगड़ी आर्टिस्ट जयंत व जिनेश कोठारी ने बताया कि मेवाड़ की इस वीर भूमि से पगड़ियां रामलला की नगरी अयोध्या जाएंगी, इससे बड़ी गर्व की बात नहीं हो सकती। इसकी खासियत ये है कि महिला कारीगर इस धार्मिक कार्य में योगदान दे रही हैं। ये सभी महिलाएं अपने हुनर के माध्यम से आत्मनिर्भर बन रही हैं। इनकी लग्न और जज्बे के कारण ही केवल 7 दिन में 500 पगड़ियां तैयार कर दिखाई हैं। महिलाओं की इस टीम में रीना कोठारी ,धापू सालवी, सुशीला सालवी, प्रेम सालवी, नीलू सुथार, खुशबू सालवी, सपना, दुर्गा, प्रिया, लक्ष्मी, माया माली व अन्य शामिल हैं। ये पगड़ियां 2 से 3 दिन में अयोध्या के लिए रवाना कर दी जाएंगी।