उदयपुर में रेलमगरा कस्बे के चामुण्डा माता मंदिर मार्ग पर स्थित एसबीआई बैंक शाखा के समीप लगे एटीएम परिसर में एकत्रित कचरे के ढेर में मिली 50 हजार के नोटों की गड्डी बैंक प्रबंधक को लौटाकर सादड़ी निवासी एक व्यक्ति ने ईमानदारी का परिचय दिया है।
उदयपुर•Aug 11, 2023 / 09:33 am•
Akshita Deora
उदयपुर में रेलमगरा कस्बे के चामुण्डा माता मंदिर मार्ग पर स्थित एसबीआई बैंक शाखा के समीप लगे एटीएम परिसर में एकत्रित कचरे के ढेर में मिली 50 हजार के नोटों की गड्डी बैंक प्रबंधक को लौटाकर सादड़ी निवासी एक व्यक्ति ने ईमानदारी का परिचय दिया है।
सादड़ी निवासी रतनदास पुत्र श्यामदास वैष्णव बुधवार शाम को एटीएम से रुपए निकालने के लिए पहुंचा। इसी दौरान एटीएम परिसर के एक कोने में एकत्रित कचरे में 50 हजार के नोटों की गड्डी दिखाई दी। रतनदास ने नोटों की गड्डी लेकर बैंक शाखा में संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन शाखा के बंद होने से वह नोटों की गड्डी को अपने साथ ले गया और सादड़ी पहुंचकर सरपंच रोशनलाल जाट को मामले की जानकारी दी।
Hindi News / Udaipur / ATM के कचरे में निकली 50 हजार की गड्डी तो शख्स ने किया ऐसा काम की हर कोई हैरान