उदयपुर

4750 लोगों ने लगवाए एंटीकोरोना टीके

जिले में शुक्रवार

उदयपुरAug 07, 2021 / 07:54 am

bhuvanesh pandya

corona

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. जिले में शुक्रवार को 4750 लोगों ने एंटीकोरोना टीके लगवाए। आरसीएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि बडग़ांव में 373, भींडर 323, गिर्वा 497, गोगुन्दा 11, झाड़ोल 72, खेरवाड़ा व झाड़ोल 0, लसाडिय़ा 21, मावली 1538, ऋषभदेव 99, सलूम्बर 277, सराड़ा 874 व उदयपुर शहर में 665 टीके लगे। कुल 4750 टीके लगाए गए।
———
शहर में आज 11 स्थानों पर लगेगी कोविशील्ड
कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए शहर में शनिवार को 11 वैक्सीनेशन केन्द्रों पर आयोजित सेशन में कोविशील्ड की डोज लगाई जाएगी। आरसीएचओ डॉ. आदित्य ने बताया कि आरएनटी मेडिकल कॉलेज साइट 1 पर केवल पहली डोज तथा आरएनटी साइट 2 व साइट 3 पर कोविशील्ड की केवल दूसरी डोज, जबकि सेटेलाइट हॉस्पिटल हिरणमगरी सेक्टर 6, जिला अस्पताल अम्बामाता, अटल सभागार हिरण मगरी सेक्टर 4, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोहरा गणेश जी, सेक्टर 12 सवीना, राजा चौक अम्बावगढ़ कच्ची बस्ती अम्बामाता, बाल शिक्षा सदन स्कूल वार्ड नं 10, सज्जन नगर, चैम्बर भवन चैम्बर ऑफ कॉमर्स कलड़वास, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सेक्टर 9 विजय सिंह पथिक नगर में आयोजित सेशन में कोविशील्ड की दोनो डोज लगाई जाएगी। आरएनटी की तीनों साइट्स सहित सेटेलाइट सेक्टर 6, जिला अस्पताल अंबामाता व अटल सभागार में ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर वेक्सीन लगेगी, जबकि शेष सभी केन्द्रों पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा।

Hindi News / Udaipur / 4750 लोगों ने लगवाए एंटीकोरोना टीके

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.