उदयपुर

Udaipur News: 3 भाई-बहन का एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार, गांव में पसरा सन्नाटा

Rajasthan News: शनिवार दोपहर को नदी में डूबने से भाई-बहन और चचेरी बहन सहित चार जनों की मौत हो गई थी। जिन्हें ग्रामीणों ने अपने स्तर पर बाहर निकाला और देर शाम उनका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपे थे।

उदयपुरOct 24, 2024 / 08:04 pm

Akshita Deora

अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद परिजन और अन्य ग्रामीण। कुराबड़

Udaipur News: उदयपुर जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र के तहत बेमला पंचायत के सुरों का गुड़ा में शनिवार को बकरियां चराने गए तीन बच्चों सहित चार जनों की नाडी में डूबने से मौत हो गई। चारों का दाह संस्कार रविवार को गमगीन माहौल में हुआ। दो भाइयों की तीन संतानों का दाह संस्कार सुरों का गुड़ा में हुआ। जबकि भूरी बाई का ससुराल लसाड़िया के अरनिया में दाह संस्कार हुआ। गौरतलब है कि शनिवार दोपहर को नदी में डूबने से भाई-बहन और चचेरी बहन सहित चार जनों की मौत हो गई थी। जिन्हें ग्रामीणों ने अपने स्तर पर बाहर निकाला और देर शाम उनका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपे थे। पूरी रात गांव में गमगीन माहौल रहा। तीनों का एक ही चिता पर दाह संस्कार हुआ। जिसके बाद गांव में सन्नाटा पसर गया।
यह भी पढ़ें

थानेदार की टक्कर के बाद मचा भयंकर बवाल, बुलाना पड़ा 7 थानों का पुलिस जाप्ता

वहीं इधर, चित्तौड़ संसदीय क्षेत्र के सांसद सीपी जोशी रविवार को वल्लभनगर विधानसभा के कुराबड़ दौरे पर रहे। वहीं मृतकों के परिजनों से मिल ढांढस बंधाया। वहीं परिवार को उचित बीमा योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कलक्टर उदयपुर से भी बात की। इस दौरान कुराबड मंडल अध्यक्ष गंगाराम डांगी, युवा मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष ललित सिंह सिसोदिया आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Udaipur / Udaipur News: 3 भाई-बहन का एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार, गांव में पसरा सन्नाटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.