ये शिविर दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर, श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जिन मंदिर, उदासीन आश्रम अशोकनगर, धर्म प्रभावना समिति, दिगंबर जैन महासमिति की ओर से लगाए जा रहे हैं।उदासीन आश्रम अशोकनगर अध्यक्ष दिनेश डवारा ने बताया कि संपूर्ण उदयपुर में सम्यक ज्ञान की महति प्रभावना हो रही है। उन्होंने कहा कि समाज की सुरक्षा संस्कारों से ही संभव है। हमें अपने बच्चों को संस्कार शिविर के माध्यम से जैन धर्म की प्रभावना बढ़ानी है। आने वाले समय में धर्म संस्कार है जो नई पीढ़ी को भव पार करा सकती है। उन्होंने बताया कि शिविरों करीब 2500 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। इसका समापन 11 जून रविवार को नेमिनाथ कॉलोनी सेक्टर-3 में समारोह पूर्वक होगा। इसमें बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। पार्श्वनाथ महिला संघटन की मुख्य संयोजिका संगीता डवारा ने बताया कि उदासीन आश्रम में आयोजित शिविर में विनय शास्त्री की कक्षा में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चें तत्वार्थसूत्र की कक्षा का लाभ ले रही है। शिविर में झमकलाल टाया, कुंथु कुमार गणपतोत, महेंद्र टाया, प्रकाश अखावत सहित अन्य प्रबुद्धजन मौजूद रहे।