उदयपुर

1406 लोगों की जांच, पांच संक्रमित मिले

शहर में 03 व ग्रामीण क्षेत्र में दो केस आए सामने

उदयपुरJul 09, 2021 / 08:15 am

bhuvanesh pandya

Corona vaccine

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. जिले में गुरुवार को 1406 लोगों के नमूनों की जांच की गई, इसमें पांच संक्रमित मिले। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 3 और ग्रामीण क्षेत्र में दो लोग पॉजिटिव आए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढकऱ 56193 हो गई है, जबकि 55409 लोग डिस्चार्ज हो चुके है। 18 लोग फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं, वहीं 37 एक्टिव केस है। विभागानुसार कोरोना से 747 लोगों की मौत हुई है।
कोविड.19 प्रभारी डॉ. शंकर एच बामनिया ने बताया कि शहरी क्षेत्र से 3 मरीजों में से 2 क्लोज कांटेक्ट एव 1 नया तथा ग्रामीण क्षेत्र में 2 केसों में 1 नया एवं एक 38 वर्षीय नर्सिंग स्टाफ कोरोना वॉरियर संक्रमित हुआ है।
यहां मिले संक्रमित
संक्रमित क्षेत्र वृन्दावन विहार गोवर्धन विलास सेक्टर 14, सिद्धार्थ नगर भूपालपुरा, सेम्टाल सराड़ा, हर्षवाड़ा खेरवाड़ा से संक्रमित मिले। विभिन्न ब्लॉक में 2157 चिकित्सा दलों ने 28763 घरों का सर्वे कर 136955 लोगों की स्वास्थ्य जांच की। इसमें 271 आई एल आई के मरीज मिले और मौके पर ही सभी को 228 मेडिसीन के किट दिए गए।
——–
14 जिलों में 0 संक्रमित
प्रदेश में गुरुवार को 14 जिलों में एक भी संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला। जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चूरू, धौलपुर, डूंगरपुर, जालोर, झुंझुनूं, करौली, पाली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और सिरोही में संक्रमण का आंकड़ा 0 रहा।

Hindi News / Udaipur / 1406 लोगों की जांच, पांच संक्रमित मिले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.