उदयपुर. कोरोना के इस काल में बीते छह माह हर किसी पर भारी थे, लेकिन इससे भी बड़े भंवर में वे लोग फंसे थे, जो इस वायरस का सीधा शिकार हुए। इस विपरित समय में 108 की सवारी ने जैसे इन मरीजों के जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभाई। इन मरीजों को ऐसे समय में चिकित्सालय तक पहुंचाया जब उनसे हर कोई दूर था, हर कोई उनके पास तक आने में घबरा रहा था, उस दौर में इन मरीजों के साथ यह वाहन भी दौड़े और उनकी जान बचाई।
— सर्वाधिक नागौर, झुन्झुनूं-सबसे कम भीलवाड़ा वर्तमान में प्रदेश में 1362, 108, 104 और बेस एम्बुलेंस सेवाएं दे रही है। इस कोरोना काल में किसी भी दिन 108 के चक्के नहीं थमे, बल्कि पूरी ऊर्जा के साथ उसे चलाकर लोगों को नया जीवन दिया। गत मार्च से 20 सितम्बर तक की बात की जाए तो प्रदेश में सर्वाधिक नागौर जिले के 10696 और झुन्झुनूं जिले के 9635 कोरोना पीडि़त व संदिग्धों को हॉस्पिटल तक पहुंचाया। सबसे कम भीलवाड़ा जिले के 383 मरीजों को हॉस्पिटल तक पहुंचाने का काम किया।
——– ये है बड़े जिलों के हाल उदयपुर- उदयपुर में 75 108,104 और बेस एम्बुलेंस संचालित हैं, इन एम्बुलेंस ने अब तक 4260 कोरोना मरीजों व संदिग्धों को हॉस्पिटल की कठिन राह पर गंतव्य तक पहुंचाया है। इसके अलावा 31259 अन्य मरीजों के लिए इसी समय में चिकित्सा मार्ग सुलभ करवाया है। कुल 35 हजार 519 मरीजों को सवारी मिली है।
—- जयपुर 1- जयपुर जिले के इस खंड में 43 एम्बुलेंस है, इन एम्बुलेंस ने 3305 कोरोना व संदिग्ध श्रेणी के मरीज हॉस्पिटल पहुंचाए हैं, जबकि 19063 अन्य मरीजों सहित कुल 22368 मरीजों का मार्ग आसान किया है। जयपुर 2- इस खंड में 35 एम्बुलेंस संचालित हैं, जिसमें 2246 कोरोनाग्रस्त व संदिग्ध मरीजों को हॉस्पिटल पहुंचाया है। अन्य 14249 मरीजों सहित कुल 16495 मरीजों को हॉस्पिटल तक सवारी करवाई है।
——– जोधपुर- यहां 66 एम्बुलेंस संचालित है। जिसमें 4006 कोरोना व संदिग्ध मरीज हॉस्पिटल पहुंचे हैं, जबकि अन्य 29859 सहित कुल 33865 मरीज हॉस्पिटल पहुंचे हैं। —- कोटा- 32 एम्बुलेंस संचालित हैं, जिसमें 1397 कोरोना व संदिग्ध मरीज गतंव्य तक पहुंचाए गए हैं, जबकि अन्य 16198 सहित कुल 17595 मरीजों को हॉस्पिटल पहुंचाया है।
—– अजमेर – 49 एम्बुलेंस संचालित हैं, जिसमें 6003 कोरोना व संदिग्ध मरीजों को गंतव्य तक पहुंचाया है, जबकि अन्य 22948 सहित कुल 28951 मरीजों को हॉस्पिटल पहुंचाया है। ——- ये है प्रदेश की स्थिति प्रदेश में कुल 1362 एम्बुलेंस में 1 लाख 5 हजार 697 कोरोना व संदिग्ध मरीजों को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया गया है, जबकि अन्य 6 लाख 35 हजार 635 अन्य मिलाकर कुल 7 लाख 41 हजार 332 मरीज मार्च से 20 सितम्बर तक हॉस्पिटल पहुंचाए गए हैं।
—– जैसे-जैसे विभागीय निर्देश मिलते रहे, वैसे-वैसे 108 समय पर मरीजों को हॉस्पिटल पहुंचाती रही है, कोरेाना काल में जहां कई मरीजों को कोई हाथ लगाने को भी तैयार नहीं था, ऐसे में हमारी टीम ने पूरी मेहनत व सुरक्षा से कार्य किया और लोगों का जीवन बचाया।
प्रसून पंड्या, प्रोग्राम मैनेजर, 108 उदयपुर