उदयपुर

हिरासत में मौत: दो साल में पुलिस कस्टडी में 10 और जेल में 159 मौतें

थाना और जेल में मौतों पर होता रहा है विवाद, हाल ही में उदयपुर के परसाद थाने में हुई थी युवक की मौत

उदयपुरApr 10, 2023 / 01:25 am

Pankaj

हिरासत में मौत: दो साल में पुलिस कस्टडी में 10 और जेल में 159 मौतें

उदयपुर जिले के परसाद थाने में दस दिन पहले एक युवक की मौत पर बवाल हो गया था। पुलिस हिरासत में मौत का यह पहला मामला नहीं है। प्रदेश में बीते दो साल की स्थिति देखें तो ऐसे दस लोगों की मौत हो चुकी है, जो पुलिस कस्टडी में थे। प्रदेश में पुलिस कस्टडी के दौरान हुई मौतों के ज्यादातर मामलों में जांच प्रक्रिया में है, जबकि महज दो केस में ही पुलिसकर्मियों को दोषी मानते हुए कार्रवाई की गई है।
दूसरी ओर जेलों में पहुंचे कैदियों में मौत का आंकड़ा करीब 16 गुना है। बीते दो साल में ही प्रदेश की जेल में 159 लोगों की मौत हुई, इनमें से 107 मामलों की जांच अब भी बाकी है, जबकि 52 मामलों में ही जांच नतीजे पर पहुंच पाई है। पुलिस हिरासत और जेलों में मौत के मामले में देश की स्थिति देखें तो पिछले साल 170 मौतें पुलिस हिरासत और 1203 मौतें न्यायिक हिरासत में हुई है।
हिरासत में मौत पर मजिस्ट्रेट जांच

पुलिस या न्यायिक हिरासत में किसी व्यक्ति की मौत होने पर जांच मजिस्ट्रेट की ओर से की जाती है। ऐसे मामलों में मानवाधिकार आयोग की ओर से भी जांच रिपोर्ट तलब की जाती है। पुलिस या जेलकर्मी के दोषी पाए जाने पर उच्चस्तरीय कार्रवाई की जाती है।
पुलिस हिरासत में मौत के मामले

दिनांक – संबंधित थाना

29 मई 2021 – थाना चौथ का बरवाड़ा9 जुलाई 2021 – थाना सरुंड जयपुर ग्रामीण

22 सितम्बर 2021 – नयापुरा कोटा शहर
24 दिसम्बर 2021 – थाना लोहावट

6 जनवरी 2022 – थाना छबड़ा

8 जनवरी 2022 – एसएमएस अस्पताल थाना जयपुर

10 जनवरी 2022 – थाना वजीरपुरा सवाईमाधोपुर

20 फरवरी 2022 – थाना जवाहर सर्कल
2 मार्च 2022 – थाना कोतवाली अजमेर

27 अगस्त 2022 – थाना भालेरी चूरू

Hindi News / Udaipur / हिरासत में मौत: दो साल में पुलिस कस्टडी में 10 और जेल में 159 मौतें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.