उदयपुर

21 बसों से 1 हजार लाभार्थी जयपुर के लिए रवाना, बसों को दी हरी झंडी

राज्य स्तरीय समारोह में लेंगे भाग

उदयपुरDec 17, 2024 / 07:22 pm

Shubham Kadelkar

बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करतेे हुए

सलूम्बर. राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जयपुर में मंगलवार को होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने के लिए जिले से 1000 संभागी सोमवार को 21 बसों से देर रात जयपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान विधायक शांता देवी मीणा ने बसों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। जयपुर यात्रा के लिए विधायक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राजलक्ष्मी गहलोत ने लाभार्थियों को शुभकामनाएं दीं। इससे पूर्व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राजस्थान द्वारा एक वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित पॉकेट बुक, सफलता की कहानियां, ब्रोशर, केलेंडर, कैरी बैग प्रदान किए गए। सलूम्बर से लगभग 21 बसों में सवार हुए लाभार्थियों को पीआरओ पुष्पक मीणा ने साहित्य का वितरण किया। इस दौरान एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत, एसीईओ दिनेश चंद्र पाटीदार, आयुक्त गणपत लाल खटीक, अभिमन्यु नागदा, मनीष जैन आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Udaipur / 21 बसों से 1 हजार लाभार्थी जयपुर के लिए रवाना, बसों को दी हरी झंडी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.